मेरठ (ब्यूरो)। डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल द्वारा सीबीएसई के तत्वावधान में आयोजित की जा रही नार्थ जोन हॉकी चैंपियनशिप का सोमावार को समापन हो गया। कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल मौजूद रहे।

सीबीएसई ऑब्जर्वर रहे मौजूद
इस अवसर पर ओलंपिक हॉकी प्लेयर और अर्जुन अवार्डी अशोक ध्यानचंद, जेएन त्यागी, निर्मला सिंह, रीजनल ऑफिसर ऑफ सीजेडीएवी यूपी जोन डॉ। अल्पना शर्मा, सीबीएसई ऑब्जर्वर रीमा त्यागी मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को शॉल, स्मृति चिन्ह तथा पौधे देकर उनका अभिवादन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत डीएवी के विद्यार्थियों ने यू मेड मी बिलीवर्स गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

खेलों में सहयोग की आवश्यकता
इस अवसर पर डॉ। अल्पना शर्मा ने सीबीएसई, मीडिया, मैनेजर, कोच, ऑफिशियल्स और बच्चों आदि का हार्दिक धन्यवाद किया। साथ ही कहा कि हॉकी जैसे खेलों को आगे बढ़ाने हेतु सबके सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने सीबीएसई को स्कूलों को दिए गए इस स्वर्णिम अवसर के लिए धन्यवाद देते हुए हॉकी को पुनर्जीवित करने का आश्वासन दिया। समारोह के अंतर्गत भारतीय हॉकी फेडरेशन के पूर्व कोषाध्यक्ष जेएन त्यागी को लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान दिया गया। विनर्स को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।