हाईकोर्ट की डबल बेंच ने नकल के मामले स्टूडेंट की परीक्षा कराने का दिया आदेश

Meerut । 2019 में हुए एमबीबीएस परीक्षा में नकल के मामले में मुजफ्फरनगर में परीक्षा केंद्र पर नकल करते हुए पकड़े गए 12 स्टूडेंट की परीक्षा कराने की बात कहकर बड़ी राहत दे दी है। नकल करते पकड़े गए स्टूडेंट को कोर्ट ने परीक्षा के लिए राहत दी है, कोर्ट ने सीसीएसयू को आदेश दिया है कि वे इन सभी स्टूडेंट का परीक्षा फार्म भरवाकर परीक्षा कराएं, हालांकि रिजल्ट घोषित करने के लिए कोई बात नहीं कहीं गई है, लेकिन परीक्षा कराने की राहत दे दी है।

एक साल पहले का मामला

दरअसल, जुलाई 2019 को मुजफ्फरनगर कॉलेज की मुख्य परीक्षा जैन कन्या डिग्री कॉलेज में हुई थी। इसमें एमबीबीएस के 12 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया था। परीक्षार्थियों के पास से ब्लूटूथ डिवाइस, नकली बाल सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले थे। नकल में पकड़े गए जाने पर यूनिवर्सिटी के सभी स्टूडेंट को डिबार करके दो आगे की परीक्षा को व एडमिशन को निरस्त को भी फिलहाल रोक दिया गया था। इसके खिलाफ फिर स्टूडेंट ने कोर्ट में याचिका डाली थी, कोर्ट ने स्टूडेंट की याचिका खारिज किया। अब दोबारा से याचिका पर हाईकोर्ट की डबल बेंच ने स्टूडेंट को अगली परीक्षा कराने के लिए आदेश दे दिया है। यूनिवर्सिटी को अब उनके परीक्षा फार्म भरवाकर परीक्षा करवानी होगी, प्रोवीसी प्रो। वाई विमला ने बताया कि अभी इस मामले में परीक्षा समिति द्वारा बात कर तय किया जाएगा।