ई-पॉस बिलिंग मशीन का एमडी और डीएम ने दिया डेमो

1 नवंबर से राशन की दुकानों पर मिलेगी सुविधा

राशन की दुकानों पर ई पॉश मशीन के माध्यम से जमा होगा बिजली बिल

राशन दुकान डीलर और बिजली उपभोक्ताओं दोनों को होगा लाभ

घर बैठे बिजली के बिल जमा कर सकेंगे उपभोक्ता

इस योजना से राशन डीलरों की बढेगी आमदनी

राशन डीलरों को बिजली जमा कराने का दिया जा रहा प्रशिक्षण

6 लाख उपभोक्ताओं के राशन कार्ड बने हैं जिले में

इस योजना के अंतर्गत राशन डीलर को शहरी क्षेत्र में

3000 रुपये के प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर 10.20 रुपये का मिलेगा कमीशन

10,000 रुपये के ट्रांजेक्शन के लिए 17 रुपये कमीशन मिलेगा ग्रामीण क्षेत्र में

Meerut। बिजली का बिल जमा करने के लिए अब विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली घरों के बिलिंग काउंटर के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। अब आम उपभोक्ता आसानी से अपने घर के पास राशन एजेंसी पर भी बिजली का बिल जमा कर सकेंगे। इसके लिए सोमवार को पीवीवीएनएल एमडी अरविंद मल्लपा बंगारी ने डीएम के बालाजी को बिलिंग के लिए ई पॉश मशीन का डेमो दिखाया। इसके साथ ही डीलरों को ई-पॉश मशीन प्रयोग की जानकारी दी गई। इस ई-पॉश मशीन के माध्यम से अगले माह से शहर के विद्युत उपभोक्ताओं को राशन एजेंसी पर बिलिंग की सुविधा मिलेगी।

डीएम को दिखाया डेमो

ई पॉश मशीन से बिलिंग सुविधा के डेमो के लिए सोमवार को एमडी अरविंद मल्लपा बंगारी समेत चीफ इंजीनियर एसबी यादव ने डीएम के बालाजी से मुलाकात की। इस अवसर पर डीएम को डेमो देने के बाद पूरी योजना की जानकारी दी गई और डीलरों को इस मशीन के प्रयोग का डेमो और संबंधित जानकारियां दी गई। खाद्य और रसद विभाग व उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के डिस्कॉम द्वारा सिस्टम इंटीग्रेटर संस्थाओं द्वारा राशन की दुकानों पर ई पॉश मशीनों से बिजली का बिल जमा करने की सुविधा शुरु की जा रही है।