मेरठ (ब्यूरो)। नैक मूल्यांकन में सीसीएस यूनिवर्सिटी को ए प्लस प्लस गे्रड मिला है। इस संबंध में वीसी प्रो। संगीता शुक्ला व नैक के सभी प्रभारियों ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से लखनऊ में मुलाकात की। इस अवसर पर प्रो। संगीता शुक्ला ने राज्यपाल का नैक में ग्रेड मिलने में उनके प्रोत्साहन, प्रेरणा, महत्वपूर्ण सुझाव व मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।

एक साथ कार्य किया
इस मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि यूनिवर्सिटी के सभी घटकों ने साथ मिलकर जो उत्कृष्ट कार्य किया है। यह सुखद परिणाम उसी की परिणति है।

बढ़ जाती है अब जिम्मेदारी
राज्यपाल ने कहा कि यूनिवर्सिटी की जिम्मेदारियां अब बढ़ गई हैं। नैक में मिली इस गुणवत्ता को न सिर्फ बनाए रखना है, बल्कि इसमें वृद्धि करने के साथ-साथ नैक की टीम के सुझावों पर भी कार्य किया है। उन्होंने कहा मैंने यूनिवर्सिटी की प्रगति की आख्या को देखा है। यूनिवर्सिटी के टीचर्स एवं स्टूडेंट्स में अपार संभावनाएं हैं। इन्हीं संभावनाओं का सदुपयोग करते हुए समाज हित में कार्य करना है।

वैश्विक स्तर पर पहचान बनाएं
उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी शोध, इनोवेशन, सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है। हमें वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनानी है। इसके लिए क्यूएस रैंकिंग जैसी रैंकिंग में सम्मिलित होकर अपनी उपलब्धियों, सुविधाओं, गतिविधियों को स्पष्ट रूप से उचित स्थान प्राप्त करना होगा। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल से आईक्यूएसी के समन्वयक प्रो। मृदुल गुप्ता, प्रो। वाई विमला, प्रो। हरे कृष्ण, प्रो। भूपेंद्र सिंह, प्रो। जयमाला, प्रो। नीलू जैन गुप्ता, प्रो। शैलेंद्र शर्मा, प्रो। बिंदु शर्मा आदि मौजूद रहे।