गोशाला मैनेजमेंट पोर्टल एंड ऐप का शुरु हुआ ट्रायल

मोबाइल ऐप से मिलेगी पशुओं के इलाज से लेकर खाने पीने की जानकारी

एनआईसी की मदद से संचालित होगा पोर्टल

पोर्टल पर जनपद के सभी गौआश्रय केंद्रों का डाटा होगा फीड

डाटा में पशुओं की संख्या, इंचार्ज व चिकित्सकों की पूरी जानकारी होगी

पोर्टल पर पशुपालन अधिकारी समेत, एसडीएम, नगरायुक्त आदि अधिकारियों को मिलेगा अपडेट

आश्रय केंद्र प्रभारी रोजाना पशुओं की स्थिति, चारे की व्यवस्था, दवाओं की स्थिति, चिकित्सक विजिट की स्थिति आदि जानकारी रोजाना पोर्टल पर अपलोड करेगा

पशु की बीमारी, मौत, डॉक्टर की विजिट ना होने या चारा ना मिलने की स्थिति में तुरंत जानकारी अपलोड की जाएगी।

खुद ही ऐप से संबंधित अधिकारियों और चिकित्सक तक अलर्ट जारी हो जाएगा।

Meerut। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश और सख्ती के बाद नगर निगम ने निराश्रित पशुओं के लिए गौ आश्रय केंद्र बना तो दिए लेकिन उनके रखरखाव का जिम्मा निगम के लिए भारी पड़ रहा है। आए दिन चारे, पानी और बीमारी से जूझे रहे पशुओं के लिए अच्छी व्यवस्था करना निगम के लिए भारी सिरदर्द बना है, लेकिन अब इस व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुख्यालय स्तर से गौशाला मैनेजमेंट ऐप पर काम शुरु हो गया है। इस ऐप से पशुओं को ना सिर्फ इलाज की सुविधा मिलेगी बल्कि समय से चारा और दवाईयों का भी इंतजाम हो सकेगा।

गौ आश्रय केंद्र के संबंध में अभी इस पोर्टल का ट्रॉयल पूर्व के कुछ जिलों में शुरु किया गया है। अभी लागू नही हुआ है लेकिन यह पोर्टल फायदेमंद रहेगा।

डॉ। गजेंद्र सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी