मेरठ, (ब्यूरो)। सर्वे के आंकड़ों के अनुसार कुल आबादी के लिंग अनुपात में बढ़ोत्तरी हुई है। एनएफएचएस-4 की रिपोर्ट में एक हजार पुरुषों की आबादी पर 930 महिलाएं थीं, वहीं एनएफएचएस-5 की रिपोर्ट के अनुसार ये संख्या 967 हो गई है। जबकि जिले में जन्म लेनी वाली बेटियों की संख्या का अनुपात 858 से बढ़कर 926 हो गया है।

बढ़ी जागरुकता
एनएफएचएस-5 के आंकड़ों के अनुसार लोगों ने जन्म और मृत्यु का रजिस्ट्रेशन कराने में लोगों में अवेयरनेस बढ़ी है। एनएफएचएस-4 में पांच साल से छोटे बच्चों का बर्थ रजिस्ट्रेशन कराने की दर 60.6 प्रतिशत थी। जो अब बढ़कर 80.2 हो गई है। वहीं डेथ रजिस्ट्रेशन कराने के मामले में भी लोग अवेयर हुए हैैं। एनएफएचएस-5 के आंकड़ों के अनुसार 59 प्रतिशत लोगों की डेथ का रजिस्ट्रेशन हुआ है, जबकि एनएफएचएस-4 में ये आंकड़ा उपलब्ध नहीं था।

लड़कियों का स्कूल जाना बढ़ा
एनएफएचएस-5 की रिपोर्ट के अनुसार लोगों ने लड़कियों को स्कूल भेजने में रुचि दिखाई है। एनएफएचएस-4 की रिपोर्ट के अनुसार छह वर्ष से अधिक उम्र की 37.4 प्रतिशत लड़कियों को स्कूल भेजा गया था। अब ये संख्या बढ़कर 47.3 हो गई है।

स्वच्छता का दायरा बढ़ा
एनएफएचएस-5 के सर्वे में आए आंकड़ों के अनुसार क्रांतिधरा पर स्वच्छता दायरा भी बढ़ा है। लोग हाईजीन के प्रति जागरुक हुए हैैं। उचित साफ-सफाई रखते हुए पहले जहां 69.5 प्रतिशत लोग जीवनयापन करते थे, जो अब बढ़कर 82.7 प्रतिशत हो गई है। वहीं, खाना पकाने में स्वच्छ ईधन का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। पहले जहां, 64.1 प्रतिशत लोग स्वच्छ ईधन का उपयोग करते थे, वहीं अब 68.5 परसेंट परिवार खाना पकाने में स्वच्छ ईधन का उपयोग कर रहे हैैं।


स्थिति एनएफएचएस-5 एनएफएचएस-4
बीते पांच साल जन्मे बच्चों का लिंग अनुपात- 926 858
6 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं जो कभी भी स्कूल गई हों- 74 68.2
15 वर्ष से कम उम्र की पॉपुलेशन- 30.3 31.1
कुल आबादी लिंग अनुपात- 967 930
पांच साल से छोटे बच्चों बच्चों का हुआ बर्थ रजिस्ट्रेशन- 80.2 60.6
बीते तीन साल में हुआ डेथ रजिस्ट्रेशन- 59 --
बिजली सुविधा के साथ रह रही आबादी- 98.6 96
स्वच्छ पानी पीने की सुविधा के साथ रह रही आबादी- 99.7 100
उचित साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ रह रही आबादी-82.7 69.5
खाने पकाने में स्वच्छ ईधन प्रयोग करने वाली आबादी- 68.5 64.1
हेल्थ इंश्योरेंस या फाइनेंस स्कीम से कवर फैमिली 18.4 8.0
आयोडीन युक्त नमक प्रयोग करने वाले परिवार 96.2 97