मेरठ, (ब्यूरो)। दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ तक 140 रुपये का टोल लगेगा। वहीं, इंदिरापुरम से मेरठ तक 95 रुपये, डूडाहेड़ा से 75 रुपये और डासना से मेरठ तक का 60 रुपये टोल टैक्स चुकाना होगा। यह टोल गाडिय़ों का है। बड़े वाहनों का टोल इससे ज्यादा है। हालांक, ये दरें अभी प्रस्तावित की गई हैं। टोल टैक्स के रेट्स को रिवाइज किया जा सकता है।

दूरी के हिसाब से होगी वसूली
डीएमई देश का पहला ऐसा एक्सप्रेसवे होगा जिस पर दूरी के हिसाब से टोल वसूली होगी। चलते वाहन से फास्टैग के जरिये टोल वसूलने वाला भी पहला एक्सप्रेसवे होगा। इसके लिए पूरे एक्सप्रेसवे पर 130 ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर (एएनपीआर) कैमरे लगाए गए हैं। जिनका बीते तीन महीनों से ट्रायल चल रहा है। इसके लिए सभी फास्टैग कंपनियों के साथ भी करार हो चुका है।

दो दरों से वसूलेंगे टैक्स
सूत्रों की मानें तो एक्सप्रेस वे पर दो दरों से टोल वसूला जाएगा। पहला जहां पर अधिक अंडरपास या आरओबी का निर्माण किया गया है वहां पर 2 रुपए प्रति किमी और जहां पर कम अंडरपास या रोड का निर्माण हुआ है, वहां पर 1 रुपए 60 पैसे की देर से टोल वसूला जाएगा। इस तरह मेरठ से सराय काले खां की दूरी 72 किमी है इस पर औसतन इस दूरी के लिए वाहन चालक को 140 के आसपास चुकाने होंगे।