116 सेंटर्स पर होगी परीक्षा, 87732 कुल यूपी बोर्ड के परीक्षार्थी होंगे शामिल

Meerut। पंचायत चुनावों के चलते यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का कार्यक्रम आगे खिसका दिया गया है। अब परीक्षाएं 24 अप्रैल से न होकर 8 मई से शुरू होंगी। जिले में फिलहाल 116 सेंटर्स पर परीक्षाएं करवाई जाएगी। 87 हजार 732 स्टूडेंट्स इस बार जिलेभर में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल होंगे।

कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालन

परिषद की ओर से जारी निर्देशों के तहत सभी सेंटर्स पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन करने के लिए कहा गया है। सभी सेंटर्स पर परीक्षार्थियों के बैठने के लिए प्रॉपर डिस्टेंस का पालन किया जाएगा। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजेशन के भी इंतजाम किए जाएंगे।

फैक्ट फाइल

24 अप्रैल 2021 की जगह अब 8 मई से मेन बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी।

25 मई को 10वीं की परीक्षाएं समाप्त होंगी।

28 मई को 12वीं की परीक्षाएं समाप्त होंगी।

87746 कुल स्टूडेंट्स इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं देंगे।

10वीं की स्थिति

कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स 45153

कुल रेग्यूलर रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 44748

कुल प्राइवेट रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 405

कुल मेल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 26589

कुल फीमेल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 18568

12वीं की स्थिति

कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स - 42593

कुल रेग्यूलर रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 40750

कुल प्राइवेट रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 1843

कुल मेल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 25473

कुल फीमेल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 17120

पंचायत चुनावों को देखते हुए बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया है। 8 मई से परीक्षाएं प्रस्तावित हैं।

राणा सहस्त्रांशु सुमन, रीजनल बोर्ड ऑफिसर, मेरठ मंडल