मेरठ (ब्यूरो)। दरअसल, लॉकडाउन के दौरान अपने नुकसान की भरपाई के लिए रेलवे ने कई पैसेंजर ट्रेनों के नंबर बदलकर उनको एक्सप्रेस कर दिया था। इससे रेलवे को बढ़ा हुआ किराया मिल रहा था और ये ट्रेनें मेल/एक्सप्रेस स्पेशल और हॉलिडे स्पेशल के रूप में चल रही थी। इस संबंध में शनिवार को रेलवे की ओर से सर्कुलर जारी कर इन ट्रेनों को वापस पुराने स्वरूप में चलाने का आदेश जारी कर दिया गया। यानि अब फिर से प्री-कोविड रेट लागू हो गए हैं। इसका मतलब है कि अब कोविड से पहले वाली दरों पर ही ट्रेनों का संचालन होगा। इसके अलावा जनरल टिकट वाला सिस्टम भी खत्म हो जाएगा। जिससे पहले की तरह लोग वेटिंग लेकर यात्रा कर सकते हैं।

बना दी थी एक्सप्रेस
कोविड के दौरान चलने वाली ट्रेनों के नंबर के आगे शून्य जोड़कर उन्हें एक्सप्रेस बना दिया गया था। अब शून्य हटाकर पहले वाले नंबर असाइन कर दिए जाएंगे। इसके बाद मेरठ से संचालित होने वाली करीब 60 एक्सप्रेस और तीन जोड़ी यानि छह पैसेंजर ट्रेनें सामान्य रूप से चलने लगेंगी। रेलवे ने साफ किया कि जिन यात्रियों ने पहले ही टिकट बुक करवा लिए थे उनको न तो बढ़ा हुआ किराया देना पड़ेगा और न ही पैसे वापस किए जाएंगे। अगर वो चाहें तो टिकट कैंसिल करवा सकते हैं।

महंगा हो गया था सफर
मेरठ से दिल्ली का पैसेंजर ट्रेन का किराया 20 रुपये था। जिसको 40 रुपये कर दिया गया था। वहीं गाजियाबाद का किराया 15 रुपये था, जिसको 30 रुपये कर दिया गया था। मेरठ से सहारनपुर जाने के लिए पहले 30 रुपये का टिकट था जो 55 रुपये कर दिया गया था।

यह हुआ बदलाव
20 रुपये मेरठ से दिल्ली का पैसेंजर ट्रेन का किराया था कोरोना से पहले
40 रुपये किराया हो गया था पैसेंजर ट्रेन का दिल्ली तक
15 से बढ़ाकर 30 रुपये किराया हो गया था गाजियाबाद का
30 से बढ़ाकर 55 रुपये किराया हो गया था मेरठ से सहारनपुर तक
20 से 35 रुपये हो गया था मुजफ्फरनगर तक का किराया
10 की बजाए 30 रुपये लग रहे हैं मेरठ से खतौली तक के लिए
64557/64558 दिल्ली-सहारनपुर का दिल्ली मेमू के रूट पर हो रहा था संचालन
22 फरवरी से चलने वाली ट्रेन का नंबर 04403/04404 रखा गया था

तीन पैसेंजर बनी थी सुपरफास्ट
कोरोना के बाद मेरठ से गुजरने वाली तीन पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस और सुपरफास्ट में तब्दील किया गया था। जिसके चलते पैसेंजर ट्रेनों में एक्सप्रेस का टिकट दिया जा रहा है। जिसके चलते कम से कम टिकट 30 रुपये का टिकट कर दिया गया था। ट्रेनों के पूरी तरह से एक्सप्रेस और सुपरफास्ट में बदल जाने के बाद किराया और अधिक हो गया था। इन ट्रेनों से दिल्ली से वाया मेरठ, अंबाला, कालका, हरिद्वार काफी संख्या में लोग सफर करते हैं। ऐसे में यात्रियों को ट्रेनों का संचालन शुरू होने पर बढ़ा किराया 50 रुपये देना पड़ रहा था। नई व्यवस्था में अब 50 रुपये से वापस 20 रुपये किराया हो सकता है।

नहीं थे छोटे स्टेशन
ट्रेनों के एक्सप्रेस और सुपरफास्ट की श्रेणी में बदल जाने से इसका असर ट्रेनों के स्टॉपेज पर भी पड़ा था। परतापुर से लेकर दौराला के बीच में कई छोटे स्टेशन हैं। जहां ये ट्रेन नहीं रुकती थी। मगर अब वापस एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों का पावली खास, परतापुर, मोहिउद्दीनपुर आदि स्टेशनों पर स्टॉपेज होगा।

इन ट्रेनों के बदले थे नंबर
64562 - अंबाला-दिल्ली पैंसेजर - सुपरफास्ट, नया नंबर -20412
64561 - दिल्ली-अंबाला पैसेंजर - सुपरफास्ट, नया नंबर -20411
54472 - हरिद्वार-दिल्ली पैसेंजर - एक्सप्रेस, नया नंबर -14304
54303 - दिल्ली-कालका पैसेंजर - एक्सप्रेस, नया नंबर -14331
54471 - दिल्ली-हरिद्वार पैसेंजर - एक्सप्रेस, नया नंबर -14303
54304 - कालका-दिल्ली पैसेंजर - एक्सप्रेस, नया नंबर -14332

अभी सकुर्लर लागू होने की डेट नहीं बताई गई है। ट्रेनों का केवल पुराने नंबर और रेट में संचालन शुरू होने जा रहा है।
आरपी सिंह, स्टेशन अधीक्षक