-कलक्ट्रेट में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह

-सभी धर्म, जाति व वर्ग के लोगो ने खेली एक साथ होली

Meerut : कलक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को जमकर गुलाल उड़ा और हुल्लड़ में पुलिस-प्रशासनिक अफसर तथा नेता सराबोर नजर आए। डीएम पंकज यादव एवं एसएसपी दिनेश चन्द्र दुबे ने सभी आगन्तुकों का स्वागत गुलाल लगाकर किया और अपने हाथों से गुझिया खिलाई।

सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक होली

होली मिलन समारोह में सभी जाति, धर्म, एवं वर्ग के नागरिकों ने उत्साह के होली मनाकर आपसी सौहार्द व भाईचारे का पैगाम दिया। डीजे की धुन पर उड़ते गुलालों और गुलाबों के बीच सामूहिक रूप से लोगों ने डांस किया। समारोह में पुलिस महा निरीक्षक सुजीत पाण्डेय, आयुक्त आलोक सिन्हा, पुलिस उप महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मौहम्मद अब्बास, राजपाल सिंह, पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा, सपा के महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सिंह चहल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश चन्द्र, एडीएम सिटी एसके दुबे, एडीएम एलए डीपी श्रीवास्तव, एसडीएम सदर दिव्या मित्तल, एसडीएम सरधना ईशा दुहन आदि मौजूद रहे।

शांति की अपील

कमिश्नर आलोक सिन्हा व डीएम पंकज यादव ने जनपद के नागरिकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपसी सौहार्द एवं भाईचारे व प्रेम के प्रतीक होली के इस पावन पर्व को उसी भावना से मनायें तथा जो लोग बीमार है या रंग से परहेज करते है उनको रंग न लगाएं।