मेरठ (ब्यूरो)। महाशिवरात्रि को लेकर सिटी के मंदिरों में भोर पहर से भक्तों का सैलाब देखने को मिला। श्री बाबा औघडऩाथ मंदिर, श्री बिल्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर, दिल्ली रोड स्थित नागेश्वरनाथ मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में सुबह चार बजे से ही भक्तों ने बाबा के दर्शनों को कतार लगा ली थी। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए छोटे-छोटे बच्चों सहित युवा व बुजुर्ग भी लंबी लंबी लाइनों में नजर आए।सभी मिलकर भोले बाबा को रिझाने के लिए पूरी श्रद्धा व भक्ति के साथ हर-हर महादेव के जयकारे लगाते नजर आए।

औघडऩाथ मंदिर में उमड़ी भीड़
कैंट स्थित श्री बाबा औघडऩाथ मंदिर में सुबह चार बजे से ही लंबी-लंबी कतार लग गई थी। मंदिर परिसर से तकरीबन दो किलोमीटर की लम्बी कतार में भक्तों को कई घंटे खड़े होकर प्रभु के दर्शन करने का सौभाग्य मिला।

सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम
वहीं मंदिर समिति की ओर से भी सुरक्षा, खोया पाया केंद्र, प्रशासनिक कैम्प व बैरेकेडिंग की व्यवस्था की गई थी। समिति के अध्यक्ष सतीश सिंघल ने बताया कि मंदिर में सभी व्यवस्थाएं की गई है, पांच टाइम की विशेष आरती का आयोजन किया गया। उन्होनें बताया कि मंदिर को फूलों व विशेष लाइटों से सजाया गया है, मंदिर में एलईडी लाइट की सजावट की गई है।मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु शिवरात्रि भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे, मंदिरों के आसपास प्रसाद, दूध व बेल आदि की दुकानें सजी हुई थी। मंदिर में पूरे रात जलाभिषेक किया गया।

भक्तों ने किया दर्शन
सदर स्थित श्री बिल्वेश्वरनाथ मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखने को मिली। मंदिर में सुबह से ही आरती व प्रसाद का वितरण किया जा रहा था। मंदिर में पांच समय की विशेष आरती हुई। शाम को विशेष कार्यक्रम किया गया। वहीं बोम्बे बाजार स्थित शिव चौक पर व दिल्ली रोड स्थित नागेश्वर नाथ मंदिर में भी प्रसाद वितरण किया गया, मंदिर सदस्य अरुण ने बताया कि सुबह से ही जलाभिषेक के लिए भीड़ लगने लगी थी। मंदिर के बाहर प्रसाद वितरण भी किया गया था। मंदिर परिसर को फूलों व विशेष लाइटों से सजाया गया।