170 मरीज हुए डिस्चार्ज, 4 मरीजों की मौत

अब तक जिले में 213 मरीजों की हो चुकी है मौत

Meerut। जिले में कोरोना वायरस पीक पर पहुंच गया है। शनिवार को 24 घंटे में 162 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। साथ ही 4 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इनमें एक 58 वर्षीय बुजुर्ग सुभाष नगर के थे। 65 साल की कसेरूखेड़ा निवासी थी जबकि 50 साल की अम्बेड़ा सैनी निवासी महिला की भी कोरोना से मौत हो गई। इसके अलावा मुंडाली निवासी 66 साल के बुजुर्ग ने भी कोरोना से दम तोड़ दिया। सीएमओ डॉ। राजकुमार ने इसकी पुष्टि की।

बच्चे से बुजुर्ग तक संक्रमित

शनिवार को जारी कोरोना रिपोर्ट में 2 साल से लेकर 80 साल तक के मरीज संक्रमित मिले हैं। इनमें हेल्थ वर्कर्स भी शामिल हैं। इसके अलावा नौकरीपेशा लोग, पेंशनर, टीचर, क्लर्क, पुलिस डिपार्टमें, साधु, आंगनबाड़ी वर्कर, बिजनेस, स्टूडेंटस, बैंकर, शॉपकीपर आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 8518 हो गया है वहीं कुल मरने वालों की संख्या 213 पहुंच गई है। होमआईसोलेशन में 834 मरीज हैं वहीं एक्टिव केस 2199 हैं। जबकि शनिवार को कुल 170 मरीज डिस्चार्ज होने के बाद अब कुल रिकवर मरीजों का आंकड़ा 6106 हो गया है