Meerut। जिले में कोरोना वायरस का ग्राफ बुधवार को फिर बढ़ता हुआ दिखाई दिया। इस दौरान 125 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई। वहीं तीन मरीजों की मौत हो गई। नए मिले मरीजों में पुलिस मैन, स्टूडेंट्स, लेबर, हाउसवाइफ, डॉक्टर्स, स्टूडेंट्स, बिजनेसमैन, और सíवस क्लास शामिल हैं। सीएमओ डॉ। राजकुमार ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए सावधानी जरूरी है।

114 मरीज डिस्चार्ज

बुधवार को डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का आंकड़ा 114 हो गया। जिले में अब कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 11800 हो गया है। वहीं कुल मरने वालों की संख्या 282 पहुंच गई है। होम आइसोलेशन में 630 मरीज हैं, जबकि एक्टिव केसेज की संख्या 1444 तक पहुंच गई है। अब तक 342194 लोगों की विभाग जांच कर चुका है। इसमें 329411 लोग निगेटिव निकले हैं।