मेरठ (ब्यूरो)। ये शहर में नाले हैं जो रोजाना इम्तिहान लेते हैं। यही नहीं, कभी-कभी तो जान भी लेते हैं। हालत यह है कि शहर के खुले नाले तो लोगों की जान के दुश्मन बने हैं। खुले नाले और उनसे निकली सिल्ट हादसों का सबब बनी है। इन नालों को कवर्ड करने की योजना अभी तक अधर में है, लिहाजा बीते 5 साल में नाले में डूबने से करीब 35 लोगों की डेथ हो चुकी है।

नालों की बाउंड्रीवॉल टूटी
वैसे तो शहर में 257 छोटे-बड़े नाले हैं। अब इन नालों को कवर्ड नहीं किया गया है। कई नालों की बाउंड्री टूटी है। जरा सी बारिश होते ही नालों का पानी आसपास के मोहल्लों में भर जाता है। यही नहीं, नाले कवर्ड न होने से अक्सर लोग नालों में भी गिर जाते हैं।

डीपीआर शासन को भेजी
हालांकि, हादसों से बचाव के लिए नगर निगम हर साल नालों को कवर करने, फेसिंग करने और बाउंड्री वॉल बनाने की डीपीआर बनाकर शासन को भेजता है, लेकिन आज तक डीपीआर फाइनल नहीं हो सकी है। आखिरकार नाले खुले के खुले ही रह जाते हैं। नालों की इस गंभीर समस्या पर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने अपने कैंपेन डूबेगा कि बचेगा के माध्यम से ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है।

गंदगी और सिल्ट का अंबार
दरअसल, शहर के रिहायशी इलाकों में बने रोड साइड छोटे नाले और बड़े नालों की बाउंड्री या कवर ना होने के कारण लगातार हादसे बढ़ते जा रहे हैं। इतना ही नहीं, बरसात में कई इलाकों में नाले का पानी ओवरफ्लो होकर गलियों में घरों तक में बन जाता है। ऐसे में निगम ने शहर में घनी आबादी के बीच से गुजर रहे छोटे-बड़े 257 नालों में हर साल हादसों में लोग जान गंवा देते हैं। कई सालों से निगम इन नालों को कवर करने की योजना बना रहा है लेकिन कवर नही हो पा रहे हैं। ऐसे में हादसों के कारण लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।

नालों में गिरने से ये हो चुके हादसे

9 मार्च 2023
ओडियन नाले में ईश्वरपुरी निवासी चार साल की बच्ची नाले की नाले में डूबकर हुई मौत

7 नवंबर 2022
गौरीपुरा नाले से कूड़ा निकालते समय युवक की नाले में गिरने से हुई मौत

21 जून 2022
पिल्लोखड़ी पुल के पास ओडियन नाले में बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी।

10 जून 2022
ब्रह्मपुरी थाने के पास ओडियन नाले में गिरने से रिक्शा चालक की मौत

22 फरवरी 2022
इंदिरा चौक पर नाले में गिर सोन नामक युवक की मौत हो गई थी

18 अक्टूबर 2021
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर में खेलते हुए नाले में गिरने से सात माह की मासूम की मौत

20 नवंबर 2021
ब्रह्मपुरी थाने के सामने ओडियन नाले में गिरकर युवक की मौत

23 दिसंबर 2020
घर के बाहर खेलते समय मलियाना में नाले में गिरकर हुई ढाई साल की बच्ची की मौत

22 अक्टूबर 2019
ब्रह्मपुरी में भूमिया पुल के निकट ओडियन नाले में गिरकर युवक की मौत

29 जनवरी 2019
जसवंत मिल के पास तालाब और नाले के दलदल में दो मासूम बच्चे फंसे

28 फरवरी 2019
लिसाड़ी गेट लक्खीपुरा नाले में मासूम की गिरकर मौत

20 अगस्त 2018
कैंट में गुरुतेग बहादुर पब्लिक स्कूल के पास नाले में मिला युवक का शव

4 अगस्त 2018
लिसाड़ी रोड रशीदनगर के नाले में गिरकर चार साल की बच्ची की मौत

17 जनवरी 2018
ओडियन नाले में मिला युवक का शव

26 जून 2017
मकबरा डिग्गी नाले में डेढ़ साल की बच्ची की डूबने से मौत

29 मई 2017
जेलचुंगी नाले में गिरकर ढाई साल की बच्ची की मौत

6 जनवरी 2017
लिसाड़ीगेट में कांच के पुल पर मां की गोद से छूटकर बच्चा नाले में गिरा

नवंबर 2016
तारापुरी की जाटव गली में नाले ने दो साल की मासूम बच्ची की मौत

31 जनवरी 2016
नेहरू नगर में 11 वर्षीय गौरव की नाले में गिरकर हुई मौत

नालों की बाउंड्री के लिए निर्माण विभाग सर्वें कर रहा है, जल्द इस समस्या को दूर किया जाएगा।
हरपाल सिंह नगर स्वास्थ्य अधिकारी