- पीएनबी की रिठानी शाखा में जा रहे थे कैश जमा करने

-कार में सवार होकर आए बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

-गोली मारकर गार्ड से बंदूक भी छीन ले गए बदमाश

Meerut: परतापुर गगोल रोड स्थित पराग डेयरी के कैशियर से 41 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। कैशियर कंपनी के गार्ड के साथ सोमवार को कार से बैंक कैश जमा करने जा रहे थे, तभी रास्ते में वरना कार में सवार होकर आए बदमाशों में उनकी कार को रोकते हुए कैश छीनने का प्रयास किया। गार्ड द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने उसको गोली मारकर घायल कर दिया और उसकी बंदूक और कैश छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आईजी जोन आलोक शर्मा, एसएसपी दिनेश चंद्र दुबे व एसपी सिटी ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी की।

मौका-ए-वारदात

कोतवाली क्षेत्र स्थित जत्तीवाड़ा निवासी महेश सिंह पराग डेयरी में कैशियर पद पर तैनात है। सोमवार को करीब 3.10 बजे महेश हेल्पर विजयपाल निवासी अरनवाली और गार्ड एमपी सिंह के साथ 41.02 लाख लेकर रिठानी की पीएनबी में जमा कराने जा रहे थे, तभी डेयरी से करीब आधा किमी। दूर त्यागी फार्म हाउस के पास वरना कार सवार पांच बदमाशों ने उनकी इंडिका कार को टक्कर मार दी। इंडिका डिवाइडर से टकराई और उसके अगले पहिये का एक्सल टूट गया। कार रुकते ही नकाबपोश बदमाशों ने डंडों और लोहे के सरियो से उन पर हमला बोल दिया। गार्ड एमपी सिंह ने जब बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने गार्ड पर फायर झोंक दिया। बदमाशों ने घायल गार्ड की बंदूक छीन ली और कार की डिक्की में रखे 41 लाख दो हजार रुपये की नगदी से भरा बैक लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हवाई फायर करते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना पर आइजी आलोक शर्मा, एसएसपी दिनेश चंद दूबे और सीओ क्राइम मनीष मिश्र मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गार्ड को हॉस्पिटल पहुंचाते हुए घटना की जानकारी की। कैशियर की ओर से थाना परतापुर में लूट की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

डेयरी का करीब 41.02 लाख रुपये का कैश लूटा गया है। बदमाशों की कार रिकवर कर ली गई है। घटना का जल्द खुलासा होगा।

-आलोक शर्मा, आईजी