मेरठ (ब्यूरो)। इलेक्ट्रिक बसों की संख्या कम होने के कारण यात्रियों को बसों के लिए अधिक देर के लिए इंतजार करना पड़ता है। इस इंतजार की समस्या को कम करने के लिए नगर निगम शहर में इलेक्ट्रिक बसों के लिए यात्री शेल्टर बनाने जा रहा है।

49 स्थानों पर शेल्टर
इलेक्ट्रिक बसों समेत मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट द्वारा संचालित सीएनजी सिटी बसों के लिए स्टॉपेज तो निर्धारित हैं, लेकिन इन स्टॉपेज पर यात्रियों के शेडो की व्यवस्था ना होने के कारण यात्री परेशान रहते हैं। ऐसे में एमसीटीएस द्वारा 49 स्थानों पर यात्री शेल्टर बनाने की डिमांड नगर निगम से की है। इसमें गढ़ रोड स्थित राधागोविंद कालेज से परतापुर तक के स्टॉपेज शामिल हैं।

इन जगहों पर बनेंगे स्टॉपेज
मेडिकल कालेज, तेजगढ़ी चौराहा, कुटी चौराहा, पीवीएस मॉल, नई सड़क, सोहराबगेट, हापुड अडड़ा, इंदिरा चौक, ईव्ज चौराहा, बच्चा पार्क, बेगमपुल, जीरो माईल, कंपनी बाग, सोफीपुर, डोलरी, मोदीपुरम, पल्हैड़ा, घंटाघर चौक, सिटी स्टेशन, रोहटा बाईपास, लखवाया, बागपत अडड़ा, जैन नगर, सीसीएसयू, जेलचुंगी, आईआईटी साकेत, साकेत चौराहा, कचहरी, खडौली, शोभापुर, बिग बाईट, आईटीआई कंकरखेड़ा, ड्रीम सिटी, लोहियानगर, करीमनगर, जुर्रानपुर, दैनिक जागरण चौक, रिठानी आदि।

मिलेगी बसों की पूरी जानकारी
इन नए यात्री शेल्टर को नगर निगम द्वारा तैयार किया जाएगा।

निगम इन शेल्टर को अपनी कमाई के हिसाब से तैयार करेगा।

बस शेल्टर में इसमें डिजीटल विज्ञापन बोर्ड लगाए जाएंगे।

बस शेल्टर में बसों की जानकारी के लिए डिस्पले बोर्ड भी लगाया जाएगा।

जिससे बस के आने के समय और जाने के समय की जानकारी यात्रियों को उपलब्ध होंगी।

बस शेल्टर में मोबाइल चार्जर बोर्ड तक की सुविधा यात्रियों को मिलेगी।

शेल्टर में बैठने के लिए कुर्सियों से लेकर लाइट तक सुविधा रहेगी।

पुराने शेल्टर भी होंगे अपडेट
इन 49 में पांच जगह पर पहले से ही जेएनएनयूआरएम के तहत बनाए गए यात्री शेल्टर भी शामिल हैं, लेकिन इन पांचों शेल्टर की हालत खस्ता है। शेल्टर से यात्रियों के बैठने की कुर्सी तक गुमशुदा हो गई है। इनमें मेडिकल कालेज, तेजगढ़ी, नई सड़क, सीसीएसयू और शिव चौक शामिल हैं जिनको इन नए यात्री शेल्टर के साथ अपडेट किया जाएगा।

हमने नगर निगम को अपनी आवश्यकता अनुसार 49 स्थानों पर यात्री शेल्टर का सुझाव भेजा है। कुछ जगह पर पहले से ही शेल्टर बने हुए हैं ऐसे में जल्द यह सुविधा सिटी बसों के यात्रियों को मिलना शुरु हो जाएगी।
विपिन सक्सेना, एआरएम सिटी ट्रांसपोर्ट