मेरठ (ब्यूरो)। वंदे भारत ट्रेन का मंगलवार ट्रेन का अप और डाउन में ट्रायल किया गया। सफेद नीली ट्रेन सांप की तरह लहराती हुई जैसे ही पहुंची बैठे हुए यात्री उसके पास पहुंच गए। रेलवे के स्टाफ ने बताया कि अभी इसका ट्रायल चल रहा है। मेड इन इंडिया का लोगो लगी ट्रेन के इंजन के पास खड़े होकर लोगों ने सेल्फी ली। ट्रेन सुबह 6:27 बजे और शाम 5:40 बजे सिटी स्टेशन पहुंची। दो मिनट के स्टापेज के बाद रवाना हुई। स्टेशन पर तैयारियों का जायजा लेने एडीआरएम अनुपम ङ्क्षसह पहुंचे। उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण कर स्टाफ को निर्देश दिया। इस दौरान कई लोगों ने पूछा कि यह यात्री इसमें कब बैठ सकेंगे। स्टेशन अधीक्षक आरपी ङ्क्षसह ने बताया कि संभवत 29 मई से ट्रेन का संचालन आरंभ होगा।

कोई आवाज नहीं
कुछ ही सेकेंड में 150 किलोमीटर की रफ्तार पकडऩे वाली ट्रेन का डिजायन एयरोडायनमिक है। इसमें कोई आवाज नहीं है। ट्रेन के स्टेशन पर आने को कोई शोर नहीं होता है। इसकी तकनीकि और कार्यप्रणाली को देखने के लिए इंजीनियङ्क्षरग कालेज के छात्रों को भी बुलाया गया है।

दो मिनट का स्टॉपेज
देहरादून से दोपहर 2.05 बजे ट्रेन चली। शाम को भी 5.40 बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंच गई। इसके पहले ट्रेन सुबह 5.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चली और 6.27 बजे सिटी स्टेशन पहुंच गई। चमचमाती ट्रेन जब तक दो मिनट तक स्टेशन पर रही दूसरी ट्रेनों से जाने वाले यात्री भी रुककर वंदे भारत को देखने लगे। सांसद राजेंद्र अगव्राल के प्रतिनिधि हर्ष गोयल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर सिटी स्टेशन गुजरती ट्रेन के वीडियो को शाम पांच बजे तक नौ हजार से अधिक लोग देख चुके थे।

छह दिन रहेगी संचालन
वंदेभारत एक्सप्रेस बुधवार को छोड़ सप्ताह में छह दिन चलेगी। सफर के दौरान यह ट्रेन केवल तीन स्टेशन जिसमें मेरठ, टपरी और हरिद्वार शामिल है इन स्टेशनों पर ही रुकेगी। मुजफ्फरनगर में वंदे भारत का स्टोपेज नही रहेगा। इस ट्रेन में आठ एसी चेयरकार कोच हैं। ट्रेन के अंदर बड़ी टीवी स्क्रीन लगी हुई है जिस पर यात्री मनोरंजन करते हुए सफर करेंगे। इसके अलावा यात्री को यह भी पता चलता रहेगा कि ट्रेन किस जगह से गुजर रही है।

25 मई को होगा शुभारंभ
आला अधिकारियो की मानें तो ट्रेन का शुभारंभ 25 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके तहत सिटी स्टेशन पर वंदे भारत का उद्घाटन कार्यक्रम होगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मेरठ समेत मार्ग में पडऩे वाले सभी मुख्य स्टेशनों पर यात्रियों और स्टाफ से संवाद करेंगे। जीआरपी थाने के पास स्टेज बनाया जाएगा।

ट्रेन का शाम का समय
स्टेशन आगमन प्रस्थान
आनंद विहार 5.50
मेरठ सिटी 6.43 6.45
टपरी 8.04 8.06
हरिद्वार 9.16 9.21
देहरादून 10.16

ट्रेन का सुबह का समय
स्टेशन आगमन प्रस्थान
देहरादून 7.00
हरिद्वार 8.04 8.08
टपरी 9.27 9.29
मेरठ सिटी 10.32 10.34
आनंद विहार 11.30

मंगलवार को वंदेभारत का ट्रॉयल रन हुआ। संभवत: 29 मई से इस ट्रेन का सप्ताह में छह दिन संचालन होगा। वंदे भारत ट्रेन गाजियाबाद व मुजफ्फरनगर में नहीं रुकेगी। संभवता टपरी के रास्ते से ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
आरपी शर्मा, स्टेशन अधीक्षक