सभी सीएचसी, पीएचसी और अर्बन हेल्थ सेंटर्स पर लगेगा मेला

Meerut। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर सभी शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रविवार आरोग्य मेला लगाने के निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने स्वास्थ्य विभाग को नोडल विभाग का दायित्व सौंपा है। इसमें चिकित्सा शिक्षा और आयुष विभाग भी शामिल होंगे।

स्वास्थ्य योजना का मिलेगा लाभ

सीएमओ डॉ। राजकुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार मेले की तैयारी की जा रही है। सभी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी लोगों तक स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ देने के लिए इस मेले का आयोजन करवाया जा रहा है।

ये मिलेगी सुविधा

डॉक्टर और एंबुलेंस मौजूद होंगे

लोगों को इलाज के लिए जागरूक भी किया जाएगा।

विभाग की सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।

दो फरवरी से हर रविवार सीएचसी-पीएचसी पर मेला लगेगा।

दो चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट, एक टेक्नीशियन, सहायक स्टाफ नर्स और एक मेडिकल ऑफिसर, एक कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर को तैनात किया जाएगा।

मेले में ओपीडी की सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

टीबी, मलेरिया, दिमागी बुखार,डेंगू, एनसीडी, मेंटल हेल्थ आदि संबंधित जानकारी व इलाज सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

गर्भावस्था व प्रसव कालीन परामर्श व सेवाएं और नवजात शिशु व शिशु सुरक्षा सुझाव और पूर्ण टीकाकरण व परिवार नियोजन संबंधी जानकारी और सुझाव आरोग्य स्वास्थ्य मेले में दिए जाएंगे।

ये है स्थिति

26 अर्बन हेल्थ सेंटर्स हैं।

12 सीएचसी है।

10 स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स मेडिकल कॉलेज के शामिल होंगे।

प्राइवेट वालिएंट्री डॉक्टर्स भी इसमें शामिल होंगे।

2 फरवरी से मेला हर रविवार को लगाया जाएगा।