पोस्ट ऑफिस में सैंकड़ों लोगों ने कराया आधार नामांकन

सभी कैंपों में 200 से 300 लोगों के बने आधार कार्ड

Meerut। लोगों की सुविधाओं के लिए आधार कार्ड की जरूरत को देखते हुए शनिवार को पोस्ट ऑफिस में कैंप लगाया गया। इस दौरान सभी डाकघरों में सैंकड़ों में आधार कार्ड बनाए गए। जबकि कई लोगों के नामांकन भी हुए। शहर डाकघर के डिप्टी पोस्ट मास्टर रतन सिंह ने बताया कि कैंप एक दिन के लिए लगाया गया था। इस दौरान कोरोना महामारी के नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया।

कई दिनों की वेटिंग

शनिवार को सभी डाकघरों में सुबह 7 बजे से आधार कार्ड नामांकन शुरू हुआ। इस दौरान सभी कैंपों में भारी भीड़ रही। इस दौरान सभी कैंपों में 200 से 300 से ज्यादा आधार कार्ड बनाए गए। जबकि नामांकन के लिए कई दिनों की वेटिंग भी दी गई। शहर डाकघर के डिप्टी पोस्ट मास्टर रतन सिंह ने बताया कि 6 से 7 अक्टूबर तक वेटिंग चलेगी।