मेरठ ब्यूरो। नगर निगम में पेयजल की लाइन और ओवर हैड टैंक में पॉवर कट की समस्या पुरानी है। इस कारण लोग ड्रिंकिंग वॉटर की प्रॉब्लम से जूझते हैं। हालत यह है कि शहर में ऐसा कोई महीना नहीं है जब पुराने शहर के किसी ना किसी मोहल्ले में पेयजल की किल्लत ना हो। कुछ ऐसा ही नजारा पिछले 20 दिनों से बुनकर नगर में देखने को मिल रहा है। यहां ओवर हेड टैंक से ड्रिंकिंग वॉटर की सप्लाई तो हो रही है, लेकिन घरों तक पहुंचने से पहले ही खत्म हो रहा है। बुनकर नगर की इस समस्या को स्थानीय नागरिक मो। फैजान ने ट्वीट करके उठाया है।

नहीं पहुंच रहा पेयजल

गौरतलब है कि नगर निगम ने शहर में जगह-जगह पेयजल सप्लाई के लिए लाइन बिछाई गई है, यह पाइप लाइन कई साल पुरानी होने के कारण आए दिन लीक हो जाती है। कई बार जलकल विभाग ने मरम्मत भी कराई, लेकिन यह समस्या खत्म नहीं हुई। बीते 20 दिनों से बुनकर नगर के लोग भी ऐसी ही प्रॉब्लम को फेस कर रहे हैं। इस क्षेत्र में नौचंदी मैदान के ओवर हेड टैंक से वॉटर सप्लाई होती है, लेकिन अब यह पेयजल नहीं पहुंच रहा है। वहीं, निगम का कहना है कि सप्लाई बिल्कुल सही रूप से चालू है। अब ऐसे में यह माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं पाइप लाइन लीकेज के चलते पानी बीच में ही खत्म हो रहा है।

ऐसे होती है जलापूर्ति

शहर में निगम के करीब 164 टयूबवेल और सबमर्सिबल हैं जिनसे पेयजल की सप्लाई होती है। साथ ही शहर में भोले की झाल से गंगाजल की आपूर्ति होती है। इसे भूमिगत जलाशयों में एकत्र करने के बाद पंपों से शहर में सप्लाई किया जाता है। इतनी व्यवस्था होने के बाद बुनकर नगर में पिछले 20 दिनों से पानी की सप्लाई नही हो रही है। जगह जगह पाइप लाइनों में लीकेज होने कारण आए दिन पेयजल या कहें गंगाजल की भरपूर बर्बादी होती रहती है।

बर्बादी से पेयजल की किल्लत

शादी महल वाली पुलिया पर पानी की बर्बादी का नजारा नया नही है। इससे पहले भी शहर में जगह जगह पेय जल लाइन टूटने से पेयजल आपूर्ति बाधित रही है। गत दिनों साकेत में अंडर ग्राउंड पाइप लाइन खुद जलकल विभाग की लापरवाही से टूटे ने मेन साकेत रोड जलमग्न हो गई थी।

लीक हो गई थी पाइप लाइन

इससे पहले जागृति विहार सेक्टर चार, सात और नौ में पाइप लाइन फटने से जलापूर्ति प्रभावित हो गई। चार माह पहले शास्त्रीनगर एच और के ब्लॉक के लोगों को जलापूर्ति देने वाली पाइप लाइन लीकेज हो गई तीन माह पहले पांडवनगर में के एक और ब्लॉक में पानी की टंकी की लाइन फट गई।

सडक़ों पर बहा पानी

दो माह पहले सोफीपुर में पाइप लाइन लीकेज के कारण दिन भर टयूबवेल से जलापूर्ति बंद रही थी। अप्रैल में साकेत एलआईसी चौराहे पर अंडर ग्राउंड पाइप लाइन डैमेज होने कारण सडक़ों पर पानी बहा था।

इस समस्या के संबंध में जानकारी नही है। इस समस्या के लिए जांच कराई जाएगी।

- पंकज कुमार, जेई जल निगम