सरकार के आदेश पर बोतल में पेट्रोल-डीजल देने पर लगा है प्रतिबंध, शहर के पेट्रोल पंपों पर बोतल में मिल रहा पेट्रोल-डीजल

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के स्टिंग में हुआ खुलासा, बोतल में पेट्रोल देते कैमरे में कैद हुए पंपकर्मी

बिना मास्क भी मिल रहा पेट्रोल-डीजल, पंप संचालकों से लेकर पंप कर्मी तक को नहीं नियमों की परवाह

Meerut। शहर के पेट्रोल पंप पर खुलेआम बोतलों में भरकर पेट्रोल-डीजल बेचा जा रहा है। कोई भी बोतल में पेट्रोल-डीजल न देने नियमों को फॉलो नहीं कर रहा है। हालांकि इस दौरान किसी भी पेट्रोल पंपकर्मी ने पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरो का भी ख्याल नहीं किया। पेट्रोल पंप के सेल्समैन को न कानून का खौफ है और न ही किसी नियम की चिंता। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट टीम ने शहर के पेट्रोल पंपों का स्टिंग किया तो इस मामले का खुलासा हुआ। पेट्रोल पंपकर्मी से लेकर मैनेजर तक बोतल में पेट्रोल-डीजल देने से कतई परहेज नहीं कर रहे हैं।

बिना मास्क मिल रहा पेट्रोल

शहर में किसी भी पेट्रोल पंप पर किसी भी प्रकार के नियम फॉलो नहीं हो रहे हैं। वहीं नियमों के खिलाप जहां एक ओर बोतल में पेट्रोल-डीजल बेचा जा रहा है तो दूसरी ओर बिना मास्क भी लोगों को पेट्रोल-डीजल मिल रहा है। दरअसल, सरकार ने आदेश जारी किया हुआ है कि जब भी आप घर से बाहर निकलेंगे तो मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही मास्क पहनने वालों को ही पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल मिलेगा। मगर एस। रामा पेट्रोल पंप और रजबन के भारत पेट्रोलियम पर भी बिना मास्क पहनने वाले लोगों को भी पेट्रोल-डीजल बेचा जा रहा है। पेट्रोल पंप की मनमानी के खिलाफ न तो पूर्ति विभाग की टीम कोई कार्रवाई कर रही है न ही पुलिस इन पर किसी प्रकार का कानूनी शिकंजा कस रही है। हकीकत की तस्वीर को नियम बनाने वाले जिम्मेदारों तक पहुंचाने के दैनिक जागरण आई नेक्स्ट टीम अपनी स्कूटी से शहर के कुछ पेट्रोल पंपों पर पहुंची। उसके बाद जो हुआ, पेश हैं उसके मुख्य अंश

एस। रामा पेट्रोल पंप, बेगमपुल

सेल्समैन- भईया क्या चाहिए, डीजल या पेट्रोल?

रिपोर्टर- भईया पेट्रोल चाहिए (स्कूटी की डिग्गी से बोतल निकालते हुए)।

सेल्समैन- बोतल का ढक्कन खोलो, देता हूं।

रिपोर्टर- भईया बोतल में पेट्रोल देने में कोई मना नहीं है।

सेल्समैन- भईया कोई दिक्कत नहीं है, काम वैसे ही नहीं चल रहे, कुछ तो बिकेगा।

सेल्समैन- कितने रूपये का पेट्रोल कर दूं?

रिपोर्टर- पचास रूपये का कर दो।

सेल्समैन- ठीक है, लाओ पचास रूपये दो।

रिपोर्टर- बिना मास्क के भी पेट्रोल दे देते हो कस्टमर को?

सेल्समेन- भाई साहब हम तो दे देते हैं, लोग मास्क नहीं लगा रहे यह गलती उनकी है।

भारत पेट्रोलियम पंप, रजबन

रिपोर्टर- भईया बोतल में पेट्रोल चाहिए।

सेल्समैन- एक मिनट रूको, अभी देते हूं।

रिपोर्टर- पचास रूपये का कर देना।

सेल्समैन- स्कूटी आगे मशीन के पास ले आओ, आड़ में पेट्रोल दे देंगे कोई देखेगा नहीं।

रिपोर्टर- बोतल में पेट्रोल मजबूरी में लेना पड़ता है बाइक में तेल खत्म हो गया।

सेल्समैन- भईया दिन में पचास लोग बोतल में पेट्रोल लेने आते हैं, मजबूरी में सब को तेल दे देते हैं।

रिपोर्टर- मालिक कुछ नहीं कहते बोतल में पेट्रोल देने पर?

सेल्समैन- अरे भईया क्या करें हम वाहन की आड़ में चुपचाप नीचे भरकर दे देते है ताकि सीसीटीवी में न आएं।

सेल्समैन- अब पचास रूपये दो जल्दी निकल जाओ, डिग्गी में पेट्रोल रख लो वरना कोई रोक लेगा।

रिपोर्टर- अच्छा एक बात तो बताओ कि मास्क लगाने वालों को ही पेट्रोल दे रहे हो या सबको?

सेल्समैन- भईया हम तो सबको पेट्रोल दे रहे हैं। जो मास्क नहीं लगा रहा वह उसकी गलती है। वैसे मास्क लगाना चाहिए।

बोतल में पेट्रोल देना पूर्णत प्रतिबंधित है, यदि कोई बोतल में पेट्रोल दे रहा है तो उसके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पूर्ति अधिकारी को संबंध जांच के निर्देश दिए जा रहे हैं।

अनिल ढींगरा, डीएम