-बचपन और शादी की फोटो देखकर ताजा हो रहीं पुरानी यादें

- लोगों ने निकाले पुराने एल्बम, बीती यादों पर कर रहे चर्चा

Meerut । लोकडाउन के चलते जहां लोग अपने घरों में कैद हैं, ऐसे में वो अपना समय बिताने के लिए पुरानी तस्वीरों को खोज रहे हैं। यही नहीं, पुराने एलबम निकालकर देख रहे है। अपनी यादों को ताजा कर रहे है। उनकी यादें भी ताजा हो रही हैं इन दिनों में वो अपने बचपन की यादों को ताजा कर रहे बल्कि इसे सोशल मीडिया के जरिए साझा भी कर रहे हैं।

लगा रहे है स्टेटस

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर लोग अपने बचपन की फोटो अपलोड कर रहे हैं। इन्हें फेसबुक व्हाट्सऐप, इंस्ट्राग्राम आदि पर फोटो साझा कर वो अपने दोस्तों के कमेंट कर रहे हैं। वे अपनी यादों को इन पलों में ताजा कर रहे हैं। इन दिनों को लागेग खूब इंज्वाय कर रहे है।

शेयर कर रहे पुराने फोटो

कुछ लोग तो कजेंस या फ्रेंड्स व्हाट्सऐप ग्रुप बनाकर एक दूसरे की पुरानी फोटो शेयर करके एंज्वाय कर रहे है। उनको इसमें खुशी मिल रही है। ऐसे में अपने स्कूल टाइम की फोटो भी एक दूसरे को शेयर की जा रही है।

वर्जन

मैनें अपनी पुरानी एलबम निकाली है। जो मैं पापा मम्मी के साथ देख रही हूं, मेरे मम्मी पापा ने भी अपनी शादी की एलबम निकाली है जो ब्लैक एंड व्हाइट है। उसे देखने में मजा आ रहा है पहले सब कैसे लगते थे ये देखकर बहुत इंज्वाय कर रही हूं।

दीपाली जैन, गौरीपुरा

हम अपने शादी की एल्बम निकाली है जो देखकर अच्छा लगा है पुरानी यादें ताजा हो गई हैं। मेरे हसबैंड ने भी मुझे अपनी पुरानी फोटो दिखाई है। उनके कजन ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है।

नीतू, दिल्ली गेट

मैने तो ये एलबम अपने बच्चों दिखाई। वे सभी खुश हो रहे हैं। हमारी शादी की एल्बम को बच्चों को देखा। मेरी फ्रेंडस ने इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।

पायल चड्ढा, स्पो‌र्ट्स कॉलोनी

हमने अपनी पुरानी एल्बम निकाली है। इसे देखने से पुरानी यादें ताजा हो रही हैं। इससे समय भी अच्छा व्यतीत हो रहा है। देख रहे हैं कि बीते सालों में कितना बदलाव आया है।

अतुल, एसके रोड

मैने बचपन की काफी सारी फोटो निकाली है जो अब देखने में बहुत ही मजा आ रहा है। बचपन से लेकर अबतक कितना फर्क आया है, जो शैतानियां बचपन में की है वो अब याद आ रही है।

करुणा अग्रवाल सेंट्रल मार्केट