Meerut। कसेरूखेड़ा नाला निर्माण के दौरान डिफेंस कालोनी की पाइपलाइन फट गई। इसमें पानी रिसने से कालोनी के लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। कालोनीवासियों ने सोसायटी के कार्यालय पर शिकायत की, जिसके बाद जेसीबी की सहायता से पाइपलाइन मरम्मत का कार्य शुरू किया गया। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा कसेरूखेड़ा नाले पर दो जगह पाइपलाइन फटने की शिकायत की गई है। बीते दिनों हल्की बारिश में ही डिफेंस कालोनी के ए-ब्लाक में जलभराव हो गया था। वहीं, बारिश के पानी की निकासी सुचारू करने के लिए कसेरूखेड़ा नाले की तरफ दोनों पाइपों को साफ कराया गया है।

सोलर से चलेगा प्लांट

डिफेंस कालोनी में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के संचालन के लिए 25 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल स्थापित किया गया है। इस पर 20 किलोवाट के लोड से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की सभी मोटर संचालित की जा रही हैं। द सैनिक सहकारी आवास समिति लि। के चेयरमैन मेजर (रि.) महेंद्र सिंह ने बताया कि सोलर पैनल के लगाने से केवल सीवेज प्लांट संचालन में 45 हजार रुपये खर्च की बचत की गई है। इसके अलावा टंकी वाले पार्क व सी-ब्लाक में भी सोलर पैनल लगवाया जाएगा।