खेलों को बढ़ावा देने के लिए बोर्ड ने तैयार की योजनाएं

संबंधित स्टूडेंट्स की डिटेल्सबोर्ड को देनी होगी

Meerut। नेशनल या इंटरनेशनल स्पो‌र्ट्स इवेंट्स में भाग लेने वाले बोर्ड स्टूडेंट्स को अब एग्जाम की टेंशन नहीं होगी। खेलो इंडिया के तहत सीबीएसई प्लेयर स्टूडेंट्स को अलग से राहत देने की तैयारी कर रहा है। बोर्ड के इस कदम से जहां नए-नए स्पो‌र्ट्स प्लेयर्स तैयार होंगे वहीं स्टूडेंट्स में स्पो‌र्ट्स को लेकर इंट्रेस्ट भी पैदा होगा।

बोर्ड एग्जाम में मिलेगी छूट

स्पो‌र्ट्स में दिलचस्पी रखने वाले 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को बोर्ड क्लास अटेंड करने में छूट देगा। यही नहीं बोर्ड एग्जाम्स के शेड्यूल के दौरान अगर इवेंट होता है तो प्लेयर्स के लिए अलग से एग्जाम कंडक्ट कराए जाएंगे। हालांकि इसके लिए बोर्ड ने शर्त भी रखी है। इसके तहत स्कूल को संबंधित स्टूडेंट्स की डिटेल्स निर्धारित परफार्मे पर बोर्ड को देनी होगी। इसके अलावा स्टूडेंट्स को भी स्पोटर्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और पेरेंट्स का रिक्वेस्ट लेटर बोर्ड को भेजना होगा। वहीं गेम्स का आयोजन भी रिक्गनाइज्ड फेडरेशन की ओर से होना चाहिए।

ये होंगे नियम

31 जनवरी तक स्टूडेंट को स्कूल में इसकी जानकारी देनी होगी।

5 फरवरी तक बोर्ड के रीजनल ऑफिस को इस संबंध में सूचना भेजनी होगी।

सभी डाक्यूमेंट्स बोर्ड वैरीफाई करेगा। अगर डॉक्यूमेंट्स में कमी मिली तो स्टूडेंट को इसका फायदा नहीं मिलेगा।

कंपार्टमेंट वाले स्टूडेंट्स को इस नियम के तहत शामिल नहीं किया जाएगा।

132 स्कूल जिले में सीबीएसई के हैं।

2019-20 के बोर्ड एग्जाम में इसे लागू किया जाएगा।

24 खेल इस बार बोर्ड ने नेशनल लेवल कलस्टर के लिए शामिल किए हैं।

प्लेयर स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड की ओर से राहत दी जाती है। ये नियम नेशनल या इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेलने वाले स्टूडेंट्स पर ही लागू होगा।

राहुल केसरवानी, सहोदय सचिव