सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने पूरी की तैयारी

संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में तैनात होगी पुलिस

Meerut। होली को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में फोर्स की तैनाती होगी। इस बार जिले में 1400 जगहों पर होलिका का दहन होगा। खास बात यह है कि संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में संगीनों के साए में होलिका का दहन होगा।

एलआईयू भी अलर्ट

शहर और देहात के सभी थानेदारों ने अपने-अपने क्षेत्र में जलने वाली होलिका की लिस्ट तैयार करके एसपी सिटी और एसपी देहात को दी। जिसके बाद एसपी सिटी डा। अखिलेश नारायण सिंह, एसपी देहात अविनाश पांडे ने पूरी रिपोर्ट बनाकर एसएसपी को दी। जिसके आधार पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है। खासतौर से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में फोर्स की तैनाती की गई है। वहीं दूसरी ओर एलआईयू भी अलर्ट कर दी गई है।

शहर और देहात में 1400 जगहों पर होलिका का दहन होगा। इसकी पूरी रिपोर्ट आ गई है। होली पर जो भी शांति भंग करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अजय साहनी, एसएसपी