पुलिस ने दो ठग दबोचे, आरोपियों के पास से दो मोबाइल

एक लैपटॉप, एक कार और ढाई लाख रुपये नकद हुए बरामद

Meerut। दूसरों के नाम पर के्रडिट कार्ड बनवाकर ऐश करने वाले दो ठगों साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवकों से कई क्रेडिट कार्ड, एक लैपटाप और ढाई लाख रूपये बरामद हुए हैं। दरअसल, एसपी सिटी डॉ। अखिलेश नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना ब्रह्मपुरी में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उसके आधार कार्ड, पेन कार्ड और फोटो का दुरूपयोग कर बैंक आफ बड़ौदा से क्रेडिट कार्ड बनवाया गया था। इसके बाद उस क्रेडिट कार्ड से डेढ लाख रूपये कैश करा लिए गए। इस पर एसपी सिटी ने प्रभारी साइबर सेल के नेतृत्व में टीम गठित की, जिसके द्वारा लोगों के फर्जी तरीके से क्रेडिट कार्ड बनवाकर रुपये ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के शातिर दो ठगों को गिरफ्तार किया गया।

ऐसे करते थे ठगी

एसपी सिटी के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे लोगों से क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर उनके कागजात की फोटो कॉपी पर हस्ताक्षर कराकर आवेदन फार्म भरवा लेते थे। इसके बाद जिस व्यक्ति की हैसियत अधिक होती है। उसी की फाइल रिजेक्ट होना बताकर बाद में उन कागजात पर फर्जी सिम लेकर क्रेडिट कार्ड में रजिस्टर्ड कराते थे। जब बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड डिलीवर कराया जाता था तो उसे फर्जी पते पर प्राप्त कर लेते थे। क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने के बाद उसे ये ठग पेट्रोल पंप, ज्वेलरी शॉप पर स्वैप कराकर कैश करा लेते थे।

सैकड़ों से की ठगी

एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों में से सरोस अहमद सैफी बीएसी (बायो) और मो। दानिश बीकॉम पास है। दोनों अब तक सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं। ठगी के रूपयों से ये मौज-मस्ती करते और देनदारी में चुकाते थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सरोस अहमद सैफी और मो। दानिश के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से दो मोबाइल, एक लैपटॉप, ढ़ाई लाख रुपये नकद समेत एक कार बरामद हुई है।

ये पकड़े आरोपी

1. सरोस अहमद सैफी पुत्र इस्लामुदीन निवासी 60 सराया बहलीम थाना कोतवाली जनपद, मेरठ।

2. मो। दानिश पुत्र मो। युनूस हाल निवासी 92/10 शास्त्री नगर थाना नौचंदी व स्थायी पता, 272 जाटान स्ट्रीट थाना लिसाड़ी गेट जनपद, मेरठ।