पुलिस अस्पताल अव्वल, बाकी पिछड़े

मोपअप राउंड में कुल 64.5 प्रतिशत हुआ टारगेट अचीव

>Meerut । फ्रंट लाइन वर्कर्स के मोपअप टीकाकरण राउंड में भी स्वास्थ्य विभाग अपेक्षाकृत आंकडा नहीं छू सका। जिले भर में बनाए गए 36 साइट्स पर कुल 64.5 प्रतिशत कुल टीकाकरण हुआ। सभी केंद्रों में टीकाकरण के मामले में छठींवाहिनी पीएसी व 44 पीएसी अस्पताल ने तय लक्ष्य से कई गुना टीकाकरण किया। सोमवार को जिले में 4 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। इसमें तीन नए केस हैं। जो मेघराजपुर, क्वींसलैंड पार्क से मिले हैं

-----

2948 लोगों का टीकाकरण

सीएमओ डा। अखिलेश मोहन ने बताया कि जिले में कुल 4569 में से 2948 लोगों ने ही टीकाकरण कराया। जिसमें 614 लाभार्थी दूसरे जिलों के थे। वहीं सबसे अधिक छठीं वाहिनी पीएसी में 70 की सूची में 315 लोगों का यानी 450 प्रतिशत व 44 पीएसी अस्पताल में 55 की सूची में 265 लोगों का यानी 481.8 प्रतिशत टीकाकरण हुआ। सबसे कम वैक्सीनेशन यूपीएससी तहसील में मात्र 17.8 प्रतिशत हुआ। यहां 180 लोगों में से कुल 32 लोगों का टीकाकरण हुआ

-------

आज से मिशन इंद्रधनुष

मिशन इंद्रधनुष 3.0 के पहले चरण का आज से आगाज होगा। डीआईओ डा.प्रवीण ने बताया कि पुलिस लाइन हेल्थ पोस्ट से इसका शुभारंभ होगा। इसके तहत करीब 36 बीमारियों से बचाव के लिए जिले में बच्चों और माताओं का टीकाकरण सेशन चलेगा।