एडीजी, आइजी और एसएसपी ने किया रूट मार्च

सेंट्रल मार्केट में व्यापारियों से पूछी परेशानियां

Meerut। पहले नवरात्र के साथ ही बाजारों और शहर की सुरक्षा परखने के लिए अफसर सड़क पर निकले। शाम के समय एडीजी, आइजी और एसएसपी ने सोहराब गेट डिपो से सेंट्रल मार्केट तक रूट मार्च किया। इस दौरान व्यापारियों से समस्याओं के बारे में भी पूछा। उन्होंने बाजार में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की।

सुरक्षा का जायजा लिया

शनिवार शाम साढ़े पांच बजे एडीजी राजीव सभरवाल, आइजी प्रवीण कुमार, एसएसपी अजय साहनी, एसपी सिटी सभी एएसपी और सीओ के थाना प्रभारी सोहराब गेट डिपो पर एकत्र हुए। इसके बाद अफसर पैदल नई सड़क से होते हुए सेंट्रल मार्केट में पहुंचे। इस दौरान एडीजी और अन्य अधिकारियों ने व्यापारी और लोगों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली। एडीजी ने पुलिस को सुरक्षा और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। करीब एक घंटे के रूट मार्च के बाद अफसर आगे के लिए रवाना हो गए। वहीं, व्यापारियों ने कहा कि उन्होंने अफसरों से बाजार में पुलिस गश्त बढ़ाने, चौराहों पर बैरियर के साथ पुलिस की तैनाती और सहयोग करने की मांग की। त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही अफसर भी सुरक्षा को लेकर गंभीर हो गए हैं।