जत्तीवाड़ा से निकल रही गणेश विसर्जन यात्रा को रोकने पर लोगों ने किया हंगामा

मंदिर में स्थापित करवाई मूर्ति, पुलिस ने यात्रा में शामिल गाड़ी को भी किया सीज

Meerut। जत्तीवाड़ा में रविवार को गणेश भगवान की विसर्जन यात्रा रोकने को लेकर हंगामा हो गया। पुलिस के खिलाफ लोगों ने मौके पर ही हंगामा करना शुरू कर दिया। देहली गेट पुलिस और लोगों के बीच नोक-झोंक भी हुई लेकिन पुलिस ने विसर्जन यात्रा को निकलने के बजाए मंदिर में ही मूर्ति को स्थापित करा दिया।

ये है मामला

जत्तीवाड़ा से कुछ लोग गणेश मूर्ति को गढ़मुक्तेश्वर विसर्जित करने के लिए ले जा रहा थे। इस दौरान देहली गेट पुलिस को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंच गई और उन्होंने विसर्जन यात्रा को रोक दिया। वहीं यात्रा में शामिल गाड़ी को भी थाने लाकर सीज कर दिया। इसको लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि भगवान की मूर्ति को विसर्जित करने के लिए ले जाया जा रहा है, यात्रा रोककर पुलिस ने गलत कार्य किया है। इस बाबत काफी देर तक पुलिस और पब्लिक के बीच तीखी नोक-झोंक होती रही। देहली गेट थाना प्रभारी राजेंद्र त्यागी ने बताया कि कंप्लीट लॉकडाउन के चलते यात्रा पर रोक लगाई गई है। विधिक कार्रवाई की जा रही है। गाड़ी को सीज कर दिया गया है।