शनिवार रात स्क्रैब कारोबारी के घर में घुस गए थे बदमाश

कभी पैदल तो कभी बाइक पर बदमाश आने की बात कही

Meerut। स्क्रैप कारोबारी के घर में घुसे बदमाशों के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। हालांकि रविवार को पुलिस ने फिर से कारोबारी के घर जाकर पूछताछ की। आसपास के लोगों के बयान भी दर्ज किए। साथ ही हापुड़ रोड पर लगे 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की।

ये था मामला

नौचंदी थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड तिरंगा गेट निवासी मोहम्मद इसरार स्क्रैप कारोबारी हैं। शनिवार रात वह घर में पत्नी और बेटी के साथ थे। तभी कुछ बदमाश तमंचा लेकर उनके घर में घुस गए थे। पत्नी और बेटी को बंधक बना लिया था। हिम्मत कर कारोबारी बदमाश से भिड़ गए थे। एक बदमाश का तमंचा भी छीन लिया था। चीख-पुकार पर बदमाश फरार हो गए थे। शनिवार रात ही पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। रविवार को एक बार फिर पुलिस टीम घर पहुंची और कारोबारी से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बदमाश बाइक से फरार हुए थे, जबकि आसपास के लोगों का कहना है कि पैदल भाग गए थे। इसके बाद पुलिस ने तिरंगा गेट से लेकर एल ब्लाक चौराहे तक करीब 50 से ज्यादा कैमरों की सीसीटीवी फुटेज चेक की। पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। थाना प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। कुछ अहम जानकारी मिली है। जल्द ही बदमाशों को दबोच लिया जाएगा। उधर, कारोबारी का कहना है कि घटना के बाद से शनिवार रात कोई चैन से सो भी नहीं पाया था। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।