मेरठ (ब्यूरो)। कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदड़ी बाजार से शुक्रवार रात राम बरात निकल रही थी। कई डोले भी साथ चल रहे थे। इस दौरान किसी ने पत्थर फेंक दिया था। इसकी जानकारी जब पदाधिकारियों को लगी तो उन्होंने समझदारी दिखाते हुए यात्रा को पूरी कराया।

कोतवाली में विरोध जताया
शनिवार दोपहर को कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र मणि, बीजेपी नेता कमल दत्त शर्मा, पीसी शर्मा, हेमंत चावला, कपिल गांधी, नवजीत आदि कोतवाली पहुंचे और विरोध जताया। उन्होंने कहा कि रविवार को राम वनवास की यात्रा निकलेगी। इसी तरह अन्य शोभा यात्राएं भी निकाली जाएंगी। दोबारा से किसी ने पत्थर फेंका को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई माहौल खराब करना चाहता है। उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए। कोतवाली प्रभारी अमरदीप ने किसी ने उनको शांत किया।

छतों पर भी रहेगी फोर्स
बीजेपी नेताओं ने जब विरोध जताया तो कोतवाली प्रभारी ने कहा कि शोभायात्रा के दौरान पूरी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सभी डोलों के आसपास पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही छतों पर भी फोर्स को तैनात किया जाएगा, ताकि कोई शरारती तत्व माहौल खराब ना कर दे।

कोतवाली पहुंचे एडीजी
थाना दिवस के मौके पर एडीजी राजीव सभरवाल शनिवार दोपहर कोतवाली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने थाने के रजिस्टर चेेक किए। आधे-अधूरे दस्तावेज देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही जल्द ही सभी को पूरा करने का निर्देश दिया।

थानों का निरीक्षण
इसके बाद उन्होंने थाने का निरीक्षण भी किया था। उन्होंने रामलीला के दौरान निकलने वाली शोभा यात्राओं के बारे में भी जानकारी ली। करीब आधा घंटा रुकने के बाद जरूरी दिशा-निर्देश देकर वह चले गए। इस दौरान एसपी सिटी विनीत भटनागर, सीओ अरङ्क्षवद चौरसिया भी मौजूद रहे।

शांति समिति की समिति
दूसरी ओर, कोतवाली में आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक भी हुई थी। इस दौरान सीओ ने गणमान्य लोगों ने पुलिस का सहयोग करने और शरारती तत्वों की सूचना देने की अपील की।