- माइक्रो चिप बताएगी वाहन में डीजल की मात्रा

- किलोमीटर बढ़ाकर डीजल बेचने वाले पुलिसकर्मियों पर कसेगा शिकंजा

आई एक्सक्लूसिव

सुंदर सिंह

Meerut: वाहनों में किलोमीटर बढ़ाकार सरकारी तेल की चोरी करने वाले पुलिसकर्मियों पर लगाम लगेगी। इसके तहत पुलिस वाहनों में माइक्रो चिप लगाने की प्लानिंग है। यह चिप जिले के ही नहीं बल्कि लखनऊ में बैठे आला अफसरों को भी इस बात की जानकारी देगी कि पुलिस के वाहन में कितना तेल है। इसके बाद तेल की कमी या अधिक खर्च दिखाने की पुलिस की पैंतरेबाजी पर अंकुश लगेगा।

100 नंबर के बाद नई कवायद

प्रदेश के सभी जिले के कंट्रोल रूम को हाइटेक बनाए जाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। यह कंट्रोल रूम सीधे लखनऊ में स्थापित केंद्र से जोड़े गए हैं। यानि कोई भी व्यक्ति यदि 100 नंबर डायल करेगा तो उसकी सूचना जिला स्तर के साथ ही लखनऊ में भी दर्ज हो जाएगी। इस क्रम में कंट्रोल रूम के पुलिस वाहन भी पूरी तरह से हाइटेक होंगे।

चिप बताएगी वाहन में तेल की मात्रा पुलिस के वाहनों में डीजल- पेट्रोल की मात्रा का पता लगाने के लिए माइक्रो चिप लगाई जाएगी। हालांकि कंट्रोल रूम को मिलने वाले वाहनों में यह चिप मौजूद है। कुल मिलाकर अब पुलिसकर्मी कहीं जाने के मामले में वाहन में डीजल न होने या तेल की पर्ची बनवाने में खेल नहीं कर पाएंगे।

वर्जन

माइक्रो चिप के बाद कोई भी पुलिसकर्मी तेल में हेरा-फेरी नहीं कर पाएगा।

जे रविन्द्र गौड़, एसएसपी

----