-सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में द्वितीय रेण्डोमाइजेशनल सम्पन्न

-वीवीपेट मशीन पर कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई

Meerut : कलक्ट्रेट स्थित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) में विधानसभा सामान्य निर्वाचन के संबंध में मतदान कार्मिकों, ईवीएम व वीवीपैट का द्वितीय रेण्डोमाइजेशन सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर 2696 पोलिंग पार्टियों (मतदान दल) व 2696 ईवीएम को तथा मेरठ शहर विधान सभा क्षेत्र के लिये 125 प्रतिशत वीवीपैट मशीन को द्वितीय रेण्डोमाइजेशन के माध्यम से चुना गया।

मेरठ में 2451 बूथ

सीडीओ विशाख जी ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 के लिए जनपद में 2451 बूथ बनाये गये है। जिसके लिये आज हुए द्वितीय रेण्डोमाइजेशन में 110 प्रतिशत ईवीएम व 125 प्रतिशत वीवीपैट मशीन व 110 प्रतिशत मतदान कार्मिकों को रेण्डोमाइजेशन के माध्यम से चुना गया।

वीवीपेट के लिए स्टाफ

उन्होंने बताया कि पूर्व में हुए प्रथम रेण्डोमाइजेशन में 115 प्रतिशत ईवीएम को चुना गया था, जिसमें 10 प्रतिशत रिर्जव व 5 प्रतिशत ट्रेनिंग के उद्देश्य से चुनी गई थी तथा 135 प्रतिशत वीवीपेट मशीन को चुना गया था, जिसमें 25 प्रतिशत रिजर्व व 10 प्रतिशत ट्रेनिंग के उद्देश्य से चुनी गई थी तथा 130 प्रतिशत मतदान कार्मिकों को चुना गया था जिसमें से 30 प्रतिशत रिर्जव में रखे गये थे।

रिजर्व रहेंगी पार्टियां

द्वितीय रेण्डोमाइजेशन में 110 प्रतिशत ईवीएम को चुना गया है, जिसमें 100 प्रतिशत सभी बूथों के लिये व 10 प्रतिशत रिजर्व में रखी जाएगी तथा 125 प्रतिशत वीवीपैट मशीन को चुना गया है, जिसमें से 100 प्रतिशत मेरठ शहर विधान सभा क्षेत्र के बूथों के लिये तथा 25 प्रतिशत रिजर्व में रखी जाएगी।

एक पार्टी में 4 लोग

उन्होंने बताया कि मतदान कार्मिकों के द्वितीय रेण्डोमाइजेशन में आज 110 प्रतिशत अर्थात 2696 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं, जिसमें से मतदान तिथि से पहले सभी बूथों के लिये पोलिंग पार्टिया चुनी जाएगी। उन्होंने बताया कि एक पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी व एक-एक मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय होते है।

सामान्य प्रेक्षकों ने किया निरीक्षण

सोमवार को मेरठ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए सामान्य प्रेक्षकों ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। सामान्य प्रेक्षक नितिन कुमार यादव, रमेश कुमार गन्ता, स्मिता सारंगी, रमेश कुमार, मदन सिंह काला ने पूर्वा अहिरान नगर क्षेत्र मतदान केंद्र (प्राइमरी स्कूल) का निरीक्षण किया तो वहीं क्षेत्र के अन्य मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं को देखा। सीओ कोतवाली रणविजय सिंह इस दौरान प्रेक्षकों के साथ मौजूद थे।