छुट्टी के दिन भी खुलेगा डाक विभाग, समय से राखियों को घर पहुंचाने की है व्यवस्था

Meerut। बहन की राखी से किसी भाई की कलाई सूनी न रहे, इस उद्देश्य से रविवार को भी पोस्ट ऑफिस में राखी बांटने का काम चला। कंप्लीट लॉकडाउन में भी सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक डाकियों ने घर-घर जाकर राखियों की मेल बांटी। इतना ही नहीं, बची हुई राखियां आज भी बांटी जाएंगी।

इस बार कई गुना राखी

कोरोना काल में पोस्ट की गई राखियों की संख्या पिछले सालों के मुकाबले काफी ज्यादा है। अधिकारियों के मुताबिक करीब चार गुना रािखयों की मेल इस बार पहुंची हैं। इसके साथ ही जिले से पोस्ट होने वाली राखियों की मेल की संख्या भी काफी ज्यादा रही है। स्पीड पोस्ट और साधारण डाक से देश के सभी जिलों और शहरों में राखियां भेजी जा रही हैं और आई भी हैं। विभाग द्वारा छुट्टी के दिन राखी पहुंचाने के लिए करीब 600 पोस्ट मैन डिलीवरी करने में जुटे हैं। वहीं मेरठ मंडल में चार हजार से ज्यादा राखियां बांटी गई है।

छुट्टी के दिन सोमवार को भी डाक विभाग काम करेगा। व्यवस्था कराई जा रही है कि समय से सभी घरों तक राखियां पहुंचे।

वीर सिंह, एसएसपी, डाक विभाग, मेरठ मंडल