मेरठ ब्यूरो। भारी बारिश और बाढ़ के कारण आम जनजीवन बाधित है। वहीं, यातायात से लेकर साफ सफाई, फल सब्जी की सप्लाई तक प्रभावित हो रही है। हालत यह है कि बीते दिनों हुई तेज बारिश के कारण आई बाढ़ से पीवीवीएनएल के करीब 5 जनपदों के 26 से अधिक सब स्टेशन से पॉवर सप्लाई तक बाधित हो गई है। इस कारण से इन बिजलीघरों से जुड़ी लाखों की आबादी पिछले तीन दिन से पॉवर सप्लाई की समस्या से जूझ रही है।
नदियों के पानी से बंद हुए बिजलीघर
तेज बरसात के कारण पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के 14 जनपदों में से 5 जनपद बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। गाजियाबाद में यमुना नदी का जलस्तर बढऩे से बिजलीघरों में पानी भर गया है। सहारनपुर, बिजनौर में बैराज का पानी भरने से आपूर्ति प्रभावित है। ऐसे में अब बरसात थमने के बाद बिजली विभाग ने बिजलीघरों की मरम्मत शुरू कर दी है। एमडी पॉवर वी चैत्रा ने जल्द से जल्द बंद बिजलीघरों की विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाए।

इन बिजलीघरों की सप्लाई बाधित
- बागपत के खेकड़ा में 33/11 केवी काठ बिजलीघर से बाढ़ का पानी भर जाने के कारण विद्युत सप्लाई बंद

- संभल में 33/11 केवी हातिम सराय से बाढ़ का पानी भर जाने के कारण विद्युत सप्लाई बंद

- बिजनौर के धामपुर में लगातार हो रही तेज वर्षा के कारण 33/11 उपकेंद्र भागूवाला में बारिश के पानी का आस पास के गांव से निकासी का मार्ग ना होने से स्विच यार्ड एवं कन्ट्रोल पैनल में पानी भरने से सप्लाई बाधित

- भागूवाला उपकेंद्र कि विद्युत आपूर्ति 13 जुलाई को सुबह 5 बजे से बंद कर दी गयी है 14 जुलाई को बारिश ना होने पर सप्लाई शुरु की गई

- सहारनपुर के 33/11 केवी उपकेन्द्र सलेमपुरगदा, जैनबाग, चैरीमंडी, दुमझेडा, पठेड़ फीडर बाढ़ से प्रभावित

- सहारनपुर के शाकुंम्भरी/जसमौर एवं खुरमपुर उपकेन्द्र के 11 केवी फीडर ताल्हापुर व खुरमपुर को वर्तमान में टेप कर चलाया जा रहा है।

- इसी प्रकार 33/11 केवी बेहट देहात उपकेन्द्र के 11केवी पथरवा फीडर, 33/11 केवी के मथाना उपकेन्द्र के 11केवी फीडर रेडी व जटपुरा और 33/11 केवी जीवाला फीडर को टेप कर चलाया जा रहा है।

- उपकेन्द्र के 11केवी फीडर अलिवाला विद्युत उपकेन्द्र बाढ़ से प्रभावित होने के कारण बंद है।

- 33/11 केवी उपकेन्द्र मिर्जापुर के 11 केवी फीडर शफिपुर और 33/11 केवी उपकेन्द्र रायपुर के 11केवी लालकुआं फीडर को टेप कर चलाया जा रहा है।