यूजीसी ने दिए दो नवंबर से पढ़ाई शुरू कराने के निर्देश

सीसीएसयू प्रशासन ने शुरू की तैयारी

Meerut। सीसीएसयू और डिग्री कालेजों में अभी तक पीएचडी और प्रयोगशाला के कार्यो के लिए ही छात्रों को कक्षा में आने की अनुमति है। अब दो नवंबर से अन्य कक्षाएं भी शुरू हो सकती हैं। यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) की ओर से दो नवंबर से पठन पाठन शुरू करने के लिए कहा गया है। हालांकि अभी इसे लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं आया है। फिर भी विवि ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

दोनो तरीके से पढ़ाई

अभी कोरोना का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। इसे देखते हुए विवि की ओर से आनलाइन कक्षाएं चलाई जा रहीं हैं। सीसीएसयू में प्री-पीएचडी कोर्स वर्क और एमएससी की कक्षाएं आनलाइन चल रहीं हैं। कुछ कालेजों में भी स्नातक दूसरे और तीसरे साल के छात्रों की आनलाइन कक्षाएं चल रहीं हैं। स्नातक प्रथम वर्ष में अभी प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में अगर विवि और कालेज खुलते हैं तो स्नातक और परास्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं छोड़कर शेष कक्षाओं के छात्रों को बुलाया जा सकता है। चौ। चरण सिंह विवि की प्रतिकुलपति प्रो। वाई विमला का कहना है कि स्नातक के पाठ्यक्रम के लिए भी बहुत से ई कंटेंट तैयार कराए गए हैं। छात्र आनलाइन और आफलाइन दोनों तरीके से पढ़ सकेंगे। यूजीसी और शासन के जो निर्देश होंगे, उसके अनुसार तैयारी की जाएगी।