सीसीएसयू में फाइनल ईयर के एग्जाम को लेकर चल रहीं तैयारियां

दो जुलाई से शुरू होंगे एग्जाम, परीक्षा केंद्रों की देख रहे व्यवस्थाएं

Meerut। आगामी दो जुलाई से सीसीएस यूनिवर्सिटी के यूजी व पीजी के फाइनल ईयर के एग्जाम शुरू होंगे। इन परीक्षाओं को आयोजन चार पालियों में होगा। हालांकि, अभी तक एग्जाम सेंटर का निर्धारण नहीं हो सका है। ऐसा बताया जा रहा है कि परीक्षा को लेकर ऐसे केंद्रों का निर्धारण होगा, जहां कोविड को लेकर पूरी सावधानी बरती जा सके। वहीं, एग्जाम रूम में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी पूरी व्यवस्था हो साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरे भी ठीक हों। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए केंद्रों का निर्धारण होगा।

पूरे होंगे इंतजाम

वीसी प्रो। एनके तनेजा ने बताया कि इस बार परीक्षा के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाएगी। साथ ही कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखकर ही परीक्षा केंद्रों का निर्धारण होगा।

इन बातों का रखेंगे ख्याल

केंद्रों पर जगह-जगह सेनेटाइजेशन की व्यवस्था होगी।

सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था जरूर होनी चाहिए।

एग्जाम रूम में सोशल डिस्टेसिंग का भी ख्याल रखा जाएगा।

कमरों में सोशल डिस्टेंसिंग का इंतजाम होना जरुरी है।

इसके अलावा कोरोना के हल्के से लक्षण दिखने पर छात्र को अलग से बैठाकर परीक्षा कराई जाएगी।

जहां टीचर्स और स्टाफ की पूरी व्यवस्था होगी, वही परीक्षा केंद्र बनेंगे।

आज आ सकती है सूची

बता दे कि परीक्षा केंद्र बनाने के लिए बीते साल बने केंद्रों की सूची को पहले देखा जा रहा है। वीसी प्रो। एनके तनेजा ने बताया कि पुराने केंद्रों में जो डिबार हैं उनको केंद्र नहीं बनाया जाएगा। ये भी देखा जाएगा किस केंद्र पर कितनी बेहतर व्यवस्थाएं रही हैं। इसको लेकर पूरी जांच की जा रही है। आज केंद्र फाइनल किए जा सकते हैं।