मेरठ (ब्यूरो)। कॉन्वेंट की तर्ज पर प्राइमरी स्कूलों को भी स्मार्ट बनाया जाएगा। पहले चरण में मेरठ के 10 स्कूलों को शामिल किया गया है। आगामी शैक्षिक सत्र से बच्चों को स्मार्ट क्लास रूम में पढऩे का मौका मिलेगा। इसके लिए शासन ने हरी झंडी दे दी है। बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राइमरी व उच्च प्राइमरी स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है।

31 लाख का प्रस्ताव
सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्राइमरी व उच्च प्राइमरी स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने प्रति स्कूल 31 लाख रुपए का प्रस्ताव तैयार कर भेजा है। बजट स्वीकृत होने के बाद चयनित 10 स्कूलों को स्मार्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

होंगे स्मार्ट क्लास रूम
योजना के तहत स्कूल के क्लासरूम में प्रोजेक्टर, बड़ा टेलीविजन के साथ ही कंप्यूटर भी लगाए जाएंगे। जिससे कि बच्चों को रोचक तरीके से पढ़ाया जा सके। स्मार्ट क्लास में पढ़ाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। क्लास वन से ही बच्चों को कंप्यूटर सिखाने की तैयारी है। बीएसए योगेंद्र ने बताया कि इसको लेकर प्लानिंग चल रही है। बस अब बजट का इंतजार है।

सेक्शन वाइज होंगी क्लासेज
इन स्कूलों में भी इंग्लिश मीडियम की तरह 60 या 40 बच्चों की एक क्लास का सेक्शन होगा। बैठने का इंतजाम भी सेम उसी तरह से होगा। बच्चों को इन सेक्शन में उनके लेवल वाइज डिवाइड किया जाएगा ताकि उनके लेवल को ग्रो करने के लिए विभिन्न तरह की शिक्षण पद्धति आजमाने के लिए शिक्षकों को आसानी हो।

अधिक होगा प्रैक्टिकल वर्क
इन स्कूलों में प्रैक्टिकल वर्क अधिक होगा। जैसे एक्शन के माध्यम से पोयम काउंटिंग व हिंदी पढ़ाना, नाटक व कहानियों के माध्यम से नैतिक शिक्षा के विषयों की जानकारी व सीख देना आदि होगा।

10 स्कूल चिह्नित
बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र ने बताया कि मेरठ जनपद में फिलहाल 30 जगह सलेक्ट की गई थीं। इनमें से शासन स्तर से प्रथम चरण के लिए 10 स्कूलों को चयनित किया गया है। मई तक स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए बजट पर फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है।

ये स्कूल होंगे स्मार्ट
-बुढ़ाना गेट से आगे आम का बाग में दो प्राथमिक विद्यालय
-रजपुरा स्थित दो प्राथमिक विद्यालय
-परीक्षितगढ़ स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय
-भैंसा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय
-छोटा मवाना स्थित प्राथमिक विद्यालय
-कसेरूखेड़ा स्थित दो प्राथमिक विद्यालय
-फाजलपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय