कोरोना की तीसरी लहर से मुकाबले की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

10 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू

8 अस्पतालों ने भी 100 से ज्यादा बेड के लिए ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना का वर्क आर्डर जारी

Meerut। कोरोना की तीसरी लहर से मुकाबले में ऑक्सीजन की कमी आड़े नहीं आएगी। इसके लिए जिला प्रशासन पक्का इंतजाम करने में जुटा है। प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 30 बेड के लिए ऑक्सीजन का उत्पादन प्लांट लगाने की तैयारी है। इसमें से मवाना और दौराला में जून से अपनी ऑक्सीजन बनने लगेगी। कुल 12 में 10 सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की प्रक्रिया चल रही है। दावा है कि अगले दो महीने में सभी स्थानों पर ऑक्सीजन की उपलब्धता कर ली जाएगी। शहर के प्रमुख आठ अस्पतालों ने भी 100 से ज्यादा बेड के लिए ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट की स्थापना का वर्क आर्डर जारी कर दिया है। कई उद्यमी भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए तैयारी कर रहे हैं।

जोधपुर के उद्यमी

जिलाधिकारी के। बालाजी ने बताया कि प्रदेश सरकार की ऑक्सीजन प्रोत्साहन नीति से प्रेरित होकर जोधपुर के उद्यमी अरशद खान खरखौदा क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के इच्छुक हैं। उन्होंने शनिवार को अपना प्रस्ताव सौंपा। इसके साथ ही बड़े उद्यमी राजेश दीवान ने 400 सिलेंडर प्रतिदिन की क्षमता का प्लांट लगाने की तैयारी शुरू कर दी है।

आठ निजी अस्पताल जुटे

जिलाधिकारी ने बताया कि शहर के आठ बड़े निजी अस्पतालों ने 100 बेड तथा उससे ज्यादा क्षमता के लिए ऑक्सीजन उत्पादन के प्लांट लगाने का वर्क आर्डर जारी कर दिया है। उनमें आनंद, न्यूटिमा, केएमसी, लोकप्रिय, राधा गो¨वद, आर्यावृत आदि प्रमुख अस्पताल हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की प्रगति

सीएचसी फंड प्रगति

मवाना सीएसआर फंड गोल्डी मसाले द्वारा काम शुरू

दौराला सीएसआर फंड दौराला शुगर मिल द्वारा काम शुरू

खरखौदा सांसद निधि टेंडर प्रक्रिया

भावनपुर सांसद निधि टेंडर प्रक्रिया

सरूरपुर एमएलसी निधि टेंडर प्रक्रिया

सरधना विधायक निधि टेंडर अपलोड

हस्तिनापुर विधायक निधि टेंडर अपलोड

रोहटा विधायक निधि टेंडर अपलोड

परीक्षितगढ़ सांसद निधि टेंडर अपलोड करने की तैयारी

माछरा विधायक निधि टेंडर अपलोड करने की तैयारी

किठौर स्टेट डिजास्टर रिलीफ फंड प्रस्ताव शासन को भेजा

भूड़बराल प्रस्ताव मांगा गया है ------------

जानी प्रस्ताव मांगा गया है ------------

यहां भी ऑक्सीजन प्लांट की तैयारी

अस्पताल का नाम ऑक्सीजन क्षमता

मेडिकल कॉलेज 400 बेड

जिला अस्पताल 320 बेड

जिला महिला अस्पताल 160 बेड

45 लीटर ऑक्सीजन

प्रत्येक सीएचसी पर कम से कम 30 बेड का कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है। यहां 45 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट उत्पादन क्षमता का प्लांट स्थापित किया जाएगा। इसकी कीमत लगभग 20 लाख बताई जा रही है।