मेरठ (ब्यूरो)। पौधारोपण के प्रति सजगता बढ़ाने के लिए हर साल की तरह इस साल भी वन विभाग पौधारोपण महा अभियान चला रहा है। खास बात यह है कि इस बार वन विभाग पौधरोपण के प्रति शहर के हर नागरिक को जोडऩे के लिए एक अनूठा प्रयोग कर रहा है। इसके तहत शहर में पौधों की बारात निकाली जाएगी। इसमें बैंड बाजे के साथ पौधों की बारात निकाली जाएगी।

आज निकलेगी पौधों की बारात
इस संबंध में जानकारी देने के लिए सोमवार को डीएफओ कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को वन विभाग तरह तरह के प्रजातियों के पौधों की बारात निकालेगा। जिसमें बकायदा बैंड बाजों और साज सज्जा के साथ पौधों की बारात को शहर में जगह जगह से घुमाया जाएगा। मंगलवार को यह बरात डीएफओ कार्यालय से आयोजित की जाएगी। इसके अलावा मनोहरपुर में सर्वधर्म वाटिका स्थापित भी की जाएगी। इसके साथ ही पौधों के संरक्षण के लिए पंचवटी, हरिशंकरी वाटिका, नक्षत्र वाटिका, कुरान वाटिका, तीर्थंकर वाटिका, बुद्ध वाटिका भी बनाई जाएंगी।

चुनावी मोड पर होगा पौधारोपण
इस बार वन महोत्सव के तहत शासन से 26 लाख पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था पर लगभग 28 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा। पौध रोपण अभियान में इस बार भाग लेने वाले सरकारी विभागों संख्या 28 से 59 कर दी गई है। वहीं पौधरोपण का कार्य चुनावी मोड की तरह होगा। इस बार पेड़ लगाएं एवं पेड़ बचाएं थीम पर पौधारोपण होगा। इसकी मॉनीटरिंग के लिए बकायदा सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। यह 22 जुलाई और 15 अगस्त को होने वाले पौधरोपण का सत्यापन करेंगे और पौधों की बकायदा जियो टैगिंग की जाएगी। इसके अलावा के आदेशानुसार 22 जुलाई को सभी कार्यालयों में पौधरोपण के लिए आधे दिन का अवकाश रहेगा। डीएफओ ने बताया कि इस बार पौधरोपण करने वाली संस्थाओं