25 जून तक रहेगा बंद, डायवर्ट किया गया रूट

Meerut। बागपत रोड स्थित मलियाना पुल पर पीडब्ल्यूडी ने शुक्रवार सुबह से मरम्मत का काम शुरू कर दिया। अब 25 जून तक इस पुल पर यातायात बंद रहेगा।

बदले जाएंगे ज्वाइंट्स

शुक्रवार सुबह पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ ठेकेदार के कर्मचारी मशीनें लेकर यहां पहुंचे। मलियाना पुल पर सबसे पहले एक्सपेंशन ज्वाइंट पर काम शुरू किया गया है। पुल की मजबूती में अहम भूमिका निभाने वाले एक्सपेंशन ज्वाइंट पुराने हटाकर नए लगाए जाएंगे।

सात बार नवीनीकरण

इसके साथ ही शुक्रवार को पुल के ऊपर ओवरलोडिंग स्क्रैप हटाने का काम भी शुरू हो गया। पुल के ऊपर निर्माण से अब तक लगभग सात बार नवीनीकरण हुआ, जिससे पुल के ऊपर ओवरलोडिंग स्क्रैप का वजन अनावश्यक काफी बढ़ गया था। इसे हटाकर केवल सड़क के रूप में मात्र एक सिंगल लेयर डाली जाएगी।

36 लाख होंगे खर्च

मलियाना पुल की मरम्मत 36.64 लाख रुपए की लागत से की जा रही है। फुटबॉल चौराहे से बड़े वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बड़े वाहनों को बागपत रोड पर प्रवेश करने से पहले फुटबॉल चौराहे पर ही डायवर्ट कराया जा रहा है। दूसरी बैरिकेडिंग ट्रांसपोर्ट नगर पर लगाई गई है। उधर, मलियाना पुल के दूसरी तरफ भोला चौकी पर बैरिकेडिंग लगाई गई है। यातायात पुलिस के इंस्पेक्टर अनिल मिश्रा रूट डायवर्जन की कमान संभाले हुए हैं।

पूरी हुई अवधि

गौरतलब है कि मलियाना पुल 41 वर्ष की अवधि पूरी कर चुका है। मरम्मत कार्य में पुल के एक्सपेंशन ज्वाइंट, बीयरिंग, फुटपाथ व सड़क आदि सभी कार्य शामिल हैं। लोक निर्माण विभाग इस पुल की मरम्मत करेगा। रात दस बजे से मलियाना पुल पर आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई। पैदल या वाहन सवार किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं है। 25 जून तक मलियाना पुल पूरी तरह बंद रहेगा।

अब इस प्रकार रहेगा रूट

बागपत व बड़ौत से आने वाले सभी वाहन रोहटा फ्लाईओवर, सिटी स्टेशन फ्लाईओवर, रेलवे रोड चौराहा से होते हुए शहर में आ-जा सकेंगे।

दिल्ली से मेरठ आने वाले भारी वाहन जिन्हें ट्रांसपोर्ट नगर आना है, वे दिल्ली रोड स्थित दुर्गा धर्म कांटे के सामने ट्रांसपोर्ट नगर गेट से प्रवेश कर अंदर आ-जा सकेंगे।

गढ़ की ओर से आने वाले सभी भारी व चार पहिया वाहन जिन्हें बागपत-बड़ौत जाना है। तेजगढ़ी चौराहे से जेल चुंगी चौराहा, कमिश्नर आवास चौराहा, जीरोमाइल चौराहा, टैंक चौराहा, सरधना फ्लाईओवर एनएच-58 से बाएं मुड़कर बागपत फ्लाईओवर व रोहटा फ्लाईओवर के नीचे से अपने गंतव्य के लिए आ-जा सकेंगे।

मवाना की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन व चार पहिया वाहन जिन्हें बागपत जाना है, वह कमिश्नरी आवास चौराहे से जीरो माइल चौराहा, टैंक चौराहा, सरधना फ्लाईओवर एनएच-58 से बाएं मुड़कर बागपत फ्लाईओवर के नीचे अपने गंतव्य के लिए आ-जा सकेंगे।