मेरठ ( ब्यूरो)। वर्षगांठ के मौके पर आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने केक काटकर आईआईएमटी रेडियो टीम को शुभकामनाएं दी। उन्होनें कहा कि रेडियो आईआईएमटी अपने कार्यक्रम के माध्यम से लोगो में जागरूक रहा है।

18 घंटे का प्रसारण

उन्होंने कहा कि रेडियो आईआईएमटी 18 घंटे प्रसारित होता है, जिसमे भक्ति से लेकर किसानों के लिए कार्यक्रम नए पुराने गीतों के कार्यक्रम व अन्य जागरूकता चलाए जाते हैं। महिलाओं के लिए भी विभिन्न जागरुकता के कार्यक्रम रेडियों द्वारा चलाए जा रहे हैं, रेडियो लोगों में जागरूकता फैलाने का सबसे सरल और पुराना माध्यम है जिसमें मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानवर्धक बाते भी समाज के बीच जाती हैं। रेडियो का महत्व इस बात से है कि हमारे प्रधानमंत्री भी मन की बात करने के लिए रेडियो का प्रयोग करते हैं। ज्ञात हो की रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम मेरठ का पहला रेडियो स्टेशन है जो रेडियो टीम की मेहनत से कामयाबी की नई ऊंचाइयां छू रहा है। उन्होनें कहा कि रेडियो के कार्यक्रमों को हमें पहले से भ्ीा बेहतर बनाना है।

ये लोग रहे मौजूद

रेडियो की 16वी वर्षगांठ के मौके पर रेडियो डायरेक्टर सुगंधा श्रोतिया, एच।ओ।डी हुसैन, आरजे कपिल, आरजे आशीष, आरजे साहिबा और आदित्य मौजूद रहे।