दीपावली को लेकर जिले में अलर्ट जारी, पुलिस के साथ पीएसी और आरएएफ को भी जिम्मेदारी

भैया दूज के पर्व तक जिले में जारी रहेगी यही व्यवस्था

Meerut। दीपावली पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। घनी भीड़ वाले एरिया में पुलिस, पीएसी के साथ आरएएफ भी तैनात रहेगी। एसपी सिटी और सीओ भी मॉनिटरिंग करेंगे। बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस द्वारा पूरा जोर दिया जाएगा। एडीजी ने होटलों में चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। दीपावली पर इस बार भी आतंकी इनपुट को दृष्टिगत रखते हुए एलआईयू के साथ-साथ इंटेलीजेंस अलर्ट कर दिया गया है। शहर के बाजार में लगे कैमरों से भी निगरानी की जाएगी।

ये है प्लान

जिले को नौ जोन, 31 सेक्टर और 60 सब सेक्टर में बांटा गया है।

जोन प्रभारी सीओ और सेक्टर प्रभारी थानाध्यक्ष को बनाया गया है।

शहर के बाजारों में एक कंपनी आरएएफ और चार कंपनी पीएसी तैनात की जाएगी। इतना ही नहीं, इसके लिए ड्यूटी प्वाइंट्स भी तैयार कर लिए गए हैं।

30 क्विक रेस्पांस टीम बनाई गई। यह टीमें अधिक भीड़ वाले इलाकों में तैनात रहेंगी।

250 सब इंस्पेक्टर और 700 से ज्यादा कांस्टेबल को तैनात किया गया है।

400 हेड कांस्टेबल और 300 महिला पुलिसकíमयों की डयूटी लगाई गई है।

महिला पुलिसकर्मी बॉडी वार्न कैमरों के साथ ड्यूटी पर तैनात रहेंगी।

एसपी सिटी डा। अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि भैया दूज तक जिले में यह व्यवस्था लागू रहेगी।

सभी थानेदार सुबह से लेकर रात तक गश्त पर रहेंगे।

एएसपी और सीओ भी मुख्य बाजारों का भ्रमण करेंगे।

एलआईयू भी मिश्रित आबादी वाले एरिया में सक्रिय कर दी गई है।

महिलाओं की सुरक्षा से लेकर वाहन चोरी और लूट की वारदातों पर लगाम कसने पर भी फोकस किया जा रहा है।

शहर की सांप्रदायिक व्यवस्था पर कोई चोट न करें इसको लेकर इंटेलीजेंस को अलर्ट किया गया है।

आज से शहर के तमाम चिन्हि्त प्वाइंट्स पर फोर्स दिखनी शुरू हो जाएगी।

एडीजी ने मेरठ और सहारनपुर जोन में होटलों और बस अड्डों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

दीपावली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकíमयों की तैनाती कर दी गई है। पीएसी और आरएएफ बल भी थाना पुलिस के साथ तैनात रहेंगे। एसपी सिटी और देहात पूरे जिले में मॉनिटरिंग करेंगे। इंटेलीजेंस और एलआईयू टीम को भी सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं।

अजय साहनी, एसएसपी, मेरठ