मेरठ (ब्यूरो)। हालांकि इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस-प्रशासन की इस कार्रवाई पर रोष व्यक्त किया, लेकिन व्यापारियों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया।
व्यापारियों में खलबली
सिटी मजिस्ट्रेट को बाजार के बीचों-बीच पटाखा गोदाम होने के सूचना मिली थी। सूचना पर वह सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया व देहलीगेट इंस्पेक्टर के साथ मंगलवार रात गल्ला मंडी में छापा मारने पहुंचे। पुलिस-प्रशासन की टीम को देख व्यापारियों में हड़कंप मच गया। टीम को गल्ला मंडी स्थित व्यापारी सतीश अग्रवाल व ईशु जैन के गोदाम में भारी मात्रा में बड़े पटाखे मिले। जिसके चलते प्रशासन ने दोनों गोदामों को सील कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता, महामंत्री दलजीत, उपाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल आदि ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का विरोध जताकर हंगामा कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा व्यापारियों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई को व्यापार मंडल स्वीकार नहीं करेगा। जिसके बाद व्यापारियों को बाजार के बीचों-बीच भारी मात्रा में पटाखे होने की जानकारी देकर प्रशासन द्वारा समझाया गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि बाजार एरिया में कोई पटाखा गोदाम संचालित करना अवैध है। फिलहाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पटाखों पर बैन लगा दिया है। व्यापारियों को पटाखों से आग की आशंका का अंदेशा होने की बात कहकर समझाया गया है। जिसके बाद व्यापारियों ने भी प्रशासनिक कार्यवाई में अपना सहयोग दिया। इस मौके पर व्यापार मंडल के सह मीडिया प्रभारी रजनीश कौशल समेत वरिष्ठ मंत्री ललित गुप्ता, संदीप रेवड़ी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।