संडे को बारिश के कारण मौसम में आया बदलाव

बारिश के कारण किसानों की बढ़ी चिंता

Meerut । वेस्ट यूपी में कई जिलों में संडे को सुबह से ही अचानक हुई बारिश से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं दूसरी ओर किसानों की चिंता बढ़ने लगी है, मेरठ सहित आसपास के जिलों में संडे को सुबह से ही बारिश होने लगी थी, कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया। तो वहीं किसानों को अपनी फसलों के नुकसान होने की चिंता सताने लगी है। संडे को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से मौसम में ठंडक भी हो गई और बादलों की अचानक से गर्जना होने लगी थी। मौसम ने करवट ली है, दोपहर साढ़े तीन बजे तक बादल छाए रहे पौने चार बजे हल्की सी धूप खिली और मौसम में कुछ ठंडक ही रही, मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले दो दिन बारिश होने की संभावना है।

छाए रहेंगे बादल

मौसम वैज्ञानिक डॉ। एएन सुभाष के अनुसार संडे को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा है, सुबह से ही बारिश रही है। धूप नही निकली आने वाले दो दिन बारिश के ही आसार जताए जा रहे हैं। आज अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 से 22 सेल्सियस के बीच रहेगा, आज 1 एमएम बारिश होने की संभावना है कल भी बारिश होने की संभावना है अगले दो दिन बादल रहेंगे इसके बाद मौसम बदल सकता है।