Meerut। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम आरआरटीएस यानी रैपिड रेल कारिडोर के अंतर्गत बेगमपुल, भैंसाली बस अड्डा व फुटबाल चौराहे पर भूमिगत स्टेशन बनेंगे। इसके लिए टनल भी बनाई जाएगी। इस तरह के स्टेशन का निर्माण कट एवं कवर विधि से किया जाएगा। फिलहाल बेगमपुल का स्टेशन बनाने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। कट एवं कवर विधि के अंतर्गत अभी उस स्थान का चारों तरफ से घेराव किया जा रहा है, जहां इस विधि का पहला चरण यानी कट शुरू होगा। स्टेशन के लिए जितने स्थान का उपयोग किया जाना है उनके स्थान को घेरा जा रहा है।

जितने में निर्माण, उतने में ही खुदाई

जितने क्षेत्रफल में स्टेशन का निर्माण होगा, उतने क्षेत्रफल तक की जमीन को स्टेशन की गहराई तक खोद दिया जाएगा। फिर चारों तरफ से दीवारें बनाने का काम शुरू होगा। मजबूत दीवार व पिलर बन जाने के बाद उसके ऊपर छत डाली जाएगी। फिर उसके अंदर काम शुरू होगा।

यह है कवर

जितने हिस्से को खोदा जाएगा उतने हिस्से में थोड़ी सी जगह आने-जाने के लिए बचाकर बाकी हिस्से पर छत डाल दी जाएगी। यानी जितना हिस्सा खोदा गया था उतना हिस्सा छत डालकर कवर कर दिया जाएगा। फिर उस स्थान पर जो भी सड़क, डिवाइडर आदि था, उसे उसी तरह से फिर से बना दिया जाएगा। भूमिगत स्टेशन की छत इतनी मजबूत होती है कि उस पर कितना भी वजन रख दिया जाए, उस पर फर्क नहीं पड़ता। बहरहाल, इसके ऊपर कोई बड़ा निर्माण नहीं किया जाता है।

यह रहेगी तीनों स्टेशनों की स्थिति

भूमिगत स्टेशन कितने ट्रैक कौन सी ट्रेन रुकेगी

बेगमपुल दो रैपिड रेल व मेरठ मेट्रो

भैंसाली दो मेरठ मेट्रो

फुटबाल चौराहा दो मेरठ मेट्रो