41,723 सीटें है मेरठ में एडेड व राजकीय फाइनेंस कॉलेजों में

20, 118 सीटें ही भर पाई है कॉलेजों में अब तक

48 फीसदी ही तकरीबन भर पाई हैं सीटें इन दिनों

14,355 सीटों में से सिर्फ 9 हजार सीटें भर पाई हैं बागपत में

28, 636 में से 14008 सीटें ही भर चुकी हैं बुलंदशहर में

15 हजार सीटों में से 9,282 सीटों पर ही हुए हैं एडमिशन गौतमबुद्ध नगर में

25 हजार सीटों में से 90971 एडमिशन हुए हैं गाजियाबाद में

13 हजार में से सिर्फ 49 दाखिले हुए हापुड़ में

20 हजार में से 10,0 77 एडमिशन हुए हैं मुजफ्फरनगर में

32 हजार में से 13,399 दाखिले हो सके हैं सहारनपुर में

9 हजार में से 6,223 ही एडमिशन हो पाए हैं शामली में

15 हजार एडमिशन हो सके हैं पहली ओपन मेरिट से

Meerut। सीसीएसयू व संबद्ध कॉलेजों में ओपन मेरिट कट ऑफ से शनिवार की शाम तक 15 हजार करीब एडमिशन हो चुके है। एडेड व राजकीय कॉलेजों में अभी भी काफी सीेटें खाली ही पड़ी है। ऐसे में 8 नवंबर यानि आज से फिर रजिस्ट्रेशन खोले जा रहे हैं। मेरठ व सहारनपुर मंडल में कॉलेजों में कुल दाखिले की संख्या 81 हजार तक संख्या पहुंच गई है।

20 तक होंगे रजिस्ट्रेशन

प्रोवीसी प्रो। वाई विमला ने बताया कि खाली सीटों को देखते हुए रजिस्ट्रेशन खोले जा रहे हैं। इसके तहत 8 से 20 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन होंगे। इसके बाद ऑफर लेटर जारी होंगे। जिन्हें कॉलेजों में जमा करना होगा, इसके बाद ही दूसरी ओपन मेरिट कटऑफ निकाली जाएगी।