आईएएस-आईपीएस देंगे मेधावी स्टूडेंट्स को कोचिंग

कमिश्नर ने की मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के संबंध में की प्रेस कांफ्रेंस

16 फरवरी को वसंत पंचमी के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ योजना का करेंगे शुभारंभ

Meerut । प्रदेश के प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं में ग्रामीण क्षेत्र तथा निर्बल आय के परिवारों के बच्चो को निशुल्क प्रशिक्षण दिए जाने के लिए केंद्र बनाए जा रहे हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परीक्षाओं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सीएम अभ्युदय पोर्टल पर कर सकते है। कोचिंग क्लास के लिए मेरठ में बने तीन केंद्र बनाए गए है। खास बात यह है कि विशेषज्ञों के साथ मंडल में तैनात आईएएस, आइपीएस, पीसीएस और बैंक अफसर भी कोचिंग देंगे। कोचिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से होगी।

16 को लॉन्च होगी योजना

कमिश्नर अनीता सी। मेश्राम ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ 16 फरवरी बसंत पंचमी के मौके पर योजना का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस आदि निजी क्षेत्र में प्रशिक्षण व्यवस्थाओं में संसाधनों की कमी से ग्रामीण क्षेत्र, आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के प्रतिभावान, मेधावी बच्चे इन परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते। शासन स्तर पर इस पर चर्चा हुई है और अब पाठ्यक्रम के अनुरूप विषय विशेषज्ञों के मार्ग दर्शन में प्रदेश के सभी युवाओं के मार्ग दर्शन के लिए राजकीय क्षेत्र में भी परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना की जाएगी। इच्छुक छात्र-छात्राएं है वह पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।