कॉलेजों की लापरवाही से छात्रों की बढ़ीं मुश्किलें

कॉलेजों ने नहीं दिए इंटरनल मा‌र्क्स, इसलिए रुका रिजल्ट

Meerut। सीसीएसयू व उससे संबद्ध कॉलेजों के तकरीबन 100 छात्रों का रिजल्ट कॉलेजों की लापरवाही के चलते अटक गया है। कॉलेजों द्वारा इंटरनल मा‌र्क्स न देने के कारण अब उनका रिजल्ट अधूरा है जो अब यूनिवर्सिटी ने रोकते है कॉलेजों को नोटिस भेजा है, जल्द से जल्द इंटरनल नम्बर ऑनलाइन अपडेट कर दें, अन्यथा स्टूडेंट का भविष्य खराब करने के बदले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में अब कॉलेजों को एक सप्ताह का समय दिया गया है। बता दें ये एक्स स्टूडेंट है जिनके कुछ सब्जेक्ट के इंटरनल मा‌र्क्स भेजने थे मा‌र्क्स को ऑनलाइन ही चढ़ाना था, लेकिन कॉलेजों ने इनको मैनुअल लिखकर भेजा है जिसको यूनिवर्सिटी में नियमों के अनुसार असेप्ट नहीं किया गया है। इसकी जानकारी देने के बाद भी कॉलेज लापरवाह हो रहे है।

देहात के है कॉलेज

इन कॉलेजों में दो मुजफ्फरनगर देहात के हैं। कुछ मेरठ के तो कुछ कॉलेज बुलंदशहर के हैं। इनके टोटल सौ एक्स स्टूडेंट ऐसे हैं जिनके रिजल्ट अधर में हैं केवल इंटरनल नंबर न होने की वजह से रिजल्ट रोका गया है। इसके पीछे कॉलेजों की लापरवाही है। जो बार बार कहने के बावजूद भी ऑनलाइन नंबरों को अपलोड नहीं कर रहे हैं। इसके चक्कर में ही रिजल्ट नहीं पूरे हो पा रहे हैं, ऐसे में अब यूनिवíसटी ने सोमवार को एक बार फिर से संबंधित कॉलेजों को मेल करके नोटिस दिया है कि वो हर हाल में स्टूडेंट के मा‌र्क्स को एक सप्ताह में अपडेट कर दे, अन्यथा यूनिवíसटी प्रशासन की तरफ से कठोर कदम उठाए जा सकते है, प्रोवीसी प्रो वाई विमला ने बताया कि कॉलेजों को एक बार फिर नोटिस भेजा गया है। स्टूडेंट के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई होगी।