- उत्तराखंड पुलिस ने गंगानगर निवासी फर्जी आईएएस के रिश्तेदार के यहां मारा छापा

- साढ़े पांच घंटे चली पूछताछ के बाद मसूरी पुलिस कुछ किताबें और डॉक्यूमेंट लेकर वापस लौटी

Meerut : मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में छह माह तक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आईएएस बनी रहीं रूबी चौधरी मामले की गूंज मेरठ में भी सुनाई दे रही है। रविवार को उत्तराखंड पुलिस ने मेरठ गंगानगर में रह रहे रूबी के रिश्तेदार के यहां छापा मारकर घंटों तक पूछताछ की। हालांकि पूछताछ के दौरान पुलिस को यहां से कोई अहम जानकारी हाथ नहीं लग सकी। पुलिस उसके रिश्तेदार के यहां से कुछ किताबें और कागजात लेकर वापस लौट गई।

गंगानगर पहुंची मसूरी पुलिस

असल में इंचौली थाना क्षेत्र के गंगानगर स्थित गंगा सागर एफ-8फ् में करनपाल सिंह का परिवार रहता है। भट्टा पारसौल निवासी करनपाल के साले विरेंद्र मलिक की शादी तीस जनवरी ख्0क्भ् को रूबी चौधरी से हुई थी। मामले का खुलासा होने के बाद मसूरी पुलिस थाने के एसएचओ चंदन सिंह बिष्ट अपनी टीम के साथ गंगानगर पुलिस चौकी पहुंचे और लोकल पुलिस को साथ लेकर करीब साढ़े बारह बजे गंगा सागर स्थित करनपाल के मकान पर पहुंचे। पुलिस साढ़े बारह बजे से करीब साढ़े पांच बजे तक करनपाल और उसके परिजनों से इस बारे में पूछताछ करती रही।

मसूरी की पुलिस यहां रूबी चौधरी मामले में पूछताछ करने आई थी। पूछताछ के बाद पुलिस कुछ आवश्यक डिटेल लेकर वापस लौट गई है।

-शिवराज सिंह, सीओ सदर